डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे नागपुर (Nagpur Test) में सीरीज के पहले टेस्ट में अगर कोई खिलाड़ी पहले दिन से लेकर अब तक छाया हुआ है तो वह हैं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). पहले दिन पांच विकेट लेने वाले भारतीय स्टार ऑलराउंडर पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया. दूसरे दिन जडेजा ने बल्ले से कमाल किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. तीसरे दिन वह 70 रन बनाकर टॉड मर्फी (Todd Murphy) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इस विकेट में मर्फी की शानदार गेंदबाजी से ज्यादा जडेजा की गलती का योगादान था. खेल का तीसरा दिन शुरू हुआ तो जडेजा जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन अचानक एक गेंद पर वह बोल्ड हो गए.
'मैं फांसी पर लटक जाता', कोहली के आउट होने पर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कही ऐसी बात
तीसरे दिन की शुरूआत में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी और रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद थे. तीसरे दिन के खेल में अभी 7 रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा से एक गलती हुई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. पारी के 119वें ओवर में टॉड मर्फी गेंदबाजी के लिए और उन्होंने पहली गेंद जडेजा से दूर डाली. अगली गेंद भी बाहर की ओर पड़ी जिसे देखकर जडेजा को लगा की ये स्टंप से दूर जाएगी लेकिन गेंद ने कोण बदला और जडेजा का स्टंप ले उड़ी.
What A Ball To clean up Jadeja 👏#INDvsAUS #RavindraJadeja @BCCI pic.twitter.com/39xZNONJKD
— Kailash G. (@KailashGaikwad0) February 11, 2023
मर्फी ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी की और अब तक इस मैच में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 124 रन देकर 7 विकेट चटकाए. यही नहीं उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 1 नो बॉल की. उन्होंने केएल राहुल, अश्विन, पुजारा, कोहली, जडेजा, श्रीकर भरत और मोहम्मद शमी को आउट किया. भारतीय टीम को पहली पारी में 400 के स्कोर पर आउट करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब ऑस्ट्रिलिया पहली पारी के आधार पर 223 रन पीछे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाहर जाती गेंद को छोड़ा लेकिन रवींद्र जडेजा का स्टंप ले उड़ी गेंद, देखें वीडियो