डीएनए हिंदी: टीम इंडिया नागपुर में 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इसमें मिली जीत से ही इस बात का फैसला होना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उसकी आगे की राह कैसी होने वाली है. टीम इंडिया को जीतना है तो उसके लिए विराट कोहली का रन बनाना बेहद जरूरी है. कोहली अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला चलता है तो एक बार फिर वो न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे बल्कि कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाएंगे. 

हालांकि टीम इंडिया की रन मशीन कोहली को इस सीरीज में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कोहली के सामने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ चट्टान के जैसे खड़े हैं. जिन्होंने पिछले काफी समय से कोहली को आगे नहीं निकलने दिया है. स्मिथ मौजूदा समय में दोनों टीमों में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शतकों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill के टैलेंट से हुई Smith को जलन? कह दी ऐसी बात जो शायद फैंस को न आए पसंद  

कोहली से पहले स्मिथ न तोड़ दें सचिन का रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है. लेकिन स्टीव स्मिथ कभी भी ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर स्मिथ पहले ही मैच में दो शतक लगा देते हैं तो वो न सिर्फ सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे बल्कि कोहली से पहले ये कीर्तिमान भी हासिल कर लेंगे. 

कोहली के पास भी है मौका

ऐसा नहीं है कि विराट कोहली स्मिथ से कोई ज्यादा पीछे हों. स्मिथ के जैसे कोहली के पास भी सचिन को पछाड़ने का बेहतरीन मौका है. कोहली अगर पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगा देते हैं और स्मिथ का बल्ला नहीं चलता है तो ऐसे में कोहली आगे निकल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, यहां देख पाएंगे लाइव घमासान

किसने कितनी पारियों में लगाए हैं कितने शतक

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 9 शतक सचिन तेंदुलकर ने 65 पारियों में लगाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने सिर्फ 28 पारियों में ही 8 शतक जड़ दिए हैं. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 51 पारियों में 8 शतक लगाए थे. चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 36 पारियों में 7 शतक ठोके हैं. जब कि पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं. क्लार्क ने 40 पारियों में 7 शतक लगाए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india v australia steve smith to break sachin tendulkar record most hundred border gavaskar trophy virat kohli
Short Title
Virat Kohli से पहले Steve Smith तोड़ेंगे Sachin का जादुई रिकॉर्ड? पढ़ें 'किंग' क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli vs Steve Smith battle in IND vs AUS Border Gavaskar Trophy
Caption

Virat Kohli vs Steve Smith battle in IND vs AUS Border Gavaskar Trophy

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli से पहले Steve Smith तोड़ेंगे Sachin का जादुई रिकॉर्ड? पढ़ें 'किंग' कैसे निकलेंगे आगे