डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे (Ind Vs Zim) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. इस सीरीज में ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. 2016 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. शिखर धवन की कप्तानी में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस दौरे का पूरा शेड्यूल जान लें यहां.
दीपक चाहर की वापसी
इस सीरीज से चोट के बाद दीपक चाहर वापसी कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. इसके अलावा, राहुल त्रिपाठी को भी मौका मिला है. त्रिपाठी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के लिए भी यह बड़ा मौका है.
सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवाओं के पास टीम में खुद को साबित करने के लिए बड़ा मौका है. इस सीरीज में केएल राहुल भी नहीं खेल रहे हैं. राहुल अब सीधे एशिया कप से वापसी करेंगे. एशिया कप को वर्ल्ड कप से पहले मिनी वर्ल्ड कप के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आखिरी दिन शरत कमल, लक्ष्य और सिंधु ने दिलाया गोल्ड, 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा भारत
3 वनडे मैच कब हैं?
पहला वनडे मैच 18 अगस्त को, दूसरा वनडे 20 अगस्त को और आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा.
किस ग्राउंड पर होंगे मैच?
इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे.
कितने बजे से होगा मैच का प्रसारण?
जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे.
कहां देख सकते हैं मैच?
इस सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी नेटवर्क (Sony) पर किया जाएगा, इसके अलावा सोनी लिव एप (SonyLiv) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें: विदेशी T20 लीग के लिए बंगाल क्रिकेट ने टीम कर दी घोषित, जब BCCI को पता चला तो..
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Zim: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा, कब, कहां और कितने बजे से मैच, जान लें सब कुछ