डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है जहां 23 अक्टूबर को वह अपने T20 World Cup 2022 के अभियान की शुरुआत करेगी. उससे पहले भारतीय टीम का एक नया शेड्यूल जारी हुआ है. भारतीय टीम को दिसंबर में बांग्लादेश के (India Tour of Bangladesh) दौरे पर जाना है. भारतीय टीम 7 साल पहले बांग्लादेश दौरे पर गई थी. भारतीय टीम को चार दिसंबर से तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
ZIM vs SCO Live Streaming: इस मैच से होगा सुपर 12 का समीकरण तय, जानें कहां देखें Live
ढाका का मीरपुर स्टेडियम 4, 7 और 10 दिसंबर को तीन वनडे मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इसके बाद पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा. हसन ने कहा, 'भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के फैंस को एक और यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार है."
T20WC22: श्रीलंका-नीदरलैंड्स Super 12 में, जानें किस टीम का भारत से होगा मुकाबला
उन्होंने कहा, "मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं." दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं. पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है. बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7 साल पहले मिली हार का बदला लेने बांग्लादेश जाएगी भारतीय टीम, जानें कब-कब हैं मैच