डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket Team) टीम की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. कर्नाटका के विजयपुर के एक सुपरमार्केट में वह समान खरीदने गई थीं. इस दौरान उनकी बहस किसी बात को लेकर वहां के स्टाफ से बहस हो गई. पहले तो दोनों के बाच कुछ देर का बात-चित हुई लेकिन बाद में मामला और बढ़ गया. भारतीय महिला क्रिकेटर के जान-पहचान वालों ने आकर उस स्टाफ के साथ मार-पीट की. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
Steven Smith ने जड़ा चौथा दोहरा शतक, कर ली डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
बताया जा रहा है कि राजेश्वरी गायकवाड़ कॉस्मेटिक सामान लेने के लिए सुपरमार्केट गई थीं. इस दौरान उनकी वहां मौजूद एक स्टाफ से बहस होने लगी. जब ये बात उनके जान-पहचान वालों को पता चली तो उन्होंने मार्केट में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की. 31 साल की राजेश्वरी के खिलाफ सुपरमार्केट स्टाफ ने FIR दर्ज कराने का मन बनाया लेकिन बाद में दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस ने मामले को शांत कर दिया.
वर्ल्ड कप में भारत के लिए कर चुकी हैं बेस्ट प्रदर्शन
India women's cricketer Rajeshwari Gayakwad involved in altercation at super market pic.twitter.com/ZDDxqWfiW1
— Sanju Here 🤞👻 (@me_sanjureddy) December 1, 2022
गयकवाड़ ने 2014 में भारत के लिए अपना पहले मैच खेला था. राजेश्वरी गायकवाड़ का सबसे यादगार प्रदर्शन 2017 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाले में देखने को मिला था जब उन्होंने 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. ये वनडे में किसी भी भारतीय महिला गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. गायकवाड़ ने भारत क ेलिए 64 वनडे और 44 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनके नाम 99 विकेट हैं तो टी20 में वह 54 विकेट चटका चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुपरमार्केट में भिड़ीं भारतीय क्रिकेटर, दोस्तों के साथ मिलकर स्टाफ को पीटा