भारतीय टीम ने लगातार तीन जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. अमेरिका के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया का ग्रुप-A में टॉप पर रहना तय हो गया है. ग्रुप-B, C और D से भी एक-एक टीमें टीमें सुपर 8 में पहुंची चुकी हैं. वहीं इन ग्रुपों से बची हुई 4 टीमों का अगले राउंड में पहुंचना बाकी है. आईसीसी ने सुपर 8 के लिए ग्रुप-A से भारत को A1 की वरीयता दी थी. इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-1 में रहेगी. आइए जानते हैं सुपर 8 में भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'होता है तो हो जाए वायरल' Pakistan टीम पर जमकर बरसा ये लीजेंड प्लेयर
सुपर 8 के मुकाबले बुधवार, 19 जून से शुरू हो रहे हैं. ग्रुप-A में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया को B2 का दर्जा दिया गया था. वहीं इस ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश या नीदरलैंड्स की टीमें भी पहुंच सकती हैं. सुपर 8 में भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
सुपर 8 में भारत वाले ग्रुप में चौथी टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स हो सकती है. ग्रुप-D से दोनों टीमें अगले राउंड की रेस में बनी हुई है. बता दें कि इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका पहले ही सुपर 8 में क्वालिफाई कर चुकी है, जहां वे ग्रुप-2 में होंगे. बांग्लादेश या नीदरलैंड्स अगले राउंड में पहुंचने में सफल रहती है तो उनका टीम इंडिया से सामना 22 जून को होगा. इसके बाद भारतीय टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी.
India Super 8 Matches Schedule:
भारत बनाम अफगानिस्तान (संभवत:) - 20 जून, बारबाडोस
भारत बनाम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स - 22 जून, एंटीगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 24 जून, सेंट लूसिया
टीम इंडिया के सुपर 8 मुकाबले भारतीय समानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया सुपर 8 में इन टीमों से लेगी टक्कर, यहां देखें शेड्यूल