डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है. एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं की गई है. तिलक वर्मा को 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है तो संजू बतौर रिजर्व खिलाड़ी श्रीलंका जाएंगे. चोट से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने चोट से उबरने के बाद कोई मैच नहीं खेला है. टीम में रिंकू सिंह को शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: पिछले वर्ल्डकप में इन बल्लेबाजों ने लगाया था रनों का अंबार, इस बार भी रहेगी सबकी नजर

युजवेंद्र चहल को एक बार फिर ने निराशा हाथ लगी है. टीम में स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जा रहे हैं. ऐसे में चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो तिलक वर्मा में गेंदबाजी में अपना हाथ आजमा सकते हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के आने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप एक बार फिर से सबसे मजबूत टीमों में से एक हो गई है. दोनों खिलाड़ियों लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से दूर थे लेकिन चयन से पहले दोनों खिलाड़ी फिट होकर एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं. 

5 सिंतबर को हो सकता है वर्ल्डकप की टीम का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 वनडे वर्ल्डकप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 4 सितंबर को  दूसरे एशिया कप मैच के बाद किया जा सकता है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को है, जबकि दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के साथ होगा. एशिया कप 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल की मेजबानी के साथ शुरू होगा. ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में आगे बढ़ेंगी. सुपर 4 में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली टीमें 17 सितंबर को कोलंबो में खिताब के लिए आमने सामने होंगी. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india squad for asia cup 2023 announced rohit sharma virat kohli jasprit bumrah shreyas iyer makes comeback
Short Title
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india squad for asia cup 2023 announced rohit sharma virat kohli jasprit bumrah shreyas iyer makes comeback
Caption

india squad for asia cup 2023 announced rohit sharma virat kohli jasprit bumrah shreyas iyer makes comeback

Date updated
Date published
Home Title

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी

Word Count
460