डीएनए हिंदी: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप से पहले अगले 15 दिनों में भारतीय टीम कुल 6 टी20 मैच खेलने वाली है. इन मैचों को वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग 11 के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप के लिए जहां मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह मुख्य टीम में शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में परखी जाएगी शमी की फॉर्म 
पिछले वर्ल्ड कप के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोई इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई. एशिया कप में शमी को टीम में शामिल नहीं किए जाने की आलोचना कई एक्सपर्ट ने की थी. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शामिल किया गया है. 

IPL 2022 में शमी ने 20 विकेट लिए थे
IPL 2022 में शमी ने 20 विकेट लिए थे

शमी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अर्शदीप और रवि बिश्नोई को आराम दिया गया है. वर्ल्ड कप के लिए अर्शदीप टीम में हैं जबकि शमी और बिश्नोई स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं. इस रणनीति के लिहाज से देखें तो कप्तान और कोच सही प्लेइंग 11 की तलाश में अपने सभी विकल्पों को आजमाना चाहते हैं. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप से पहले अनुभवी बॉलर की फॉर्म का आकलन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: कोई रहा अनलकी तो किसी ने मौका गंवाया, ये 5 खिलाड़ी जो चूक गए टीम में जगह बनाने से 

ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद 
मोहम्मद शमी की बात की जाए तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अनुभव है और वहां की पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. शमी के पास स्विंग और बाउंस कराने की क्षमता है और वह शुरुआती ओवरों में विकेट टेकिंग डिलीवरी करने में सक्षम हैं. 

माना जा रहा है कि स्टैंडबाय के तौर पर उन्हें शामिल करने के पीछे मुख्य वजह भी यही है. कुछ ही दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी हमेशा के लिए टीम में नहीं रह सकते हैं और उसके बाद एशिया कप में टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी खुलकर सामने आ गई थी. एशिया कप के दौरान बार-बार शमी और चाहर को टीम में शामिल करने की मांग भी हो रही थी. अब दोनों ही तेज गेंदबाजों को स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है. 
 
यह भी पढ़ें: 
मोहम्मद शमी को टीम में नहीं रखने से हैरान हैं पूर्व कप्तान, हर्षल पटेल पर भी कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India squad for australia t20i series mohammed shami included know the reason 
Short Title
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे शमी, जानें क्या है इस टीम चयन के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammad Shami
Caption

Mohammad Shami 

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे शमी, अर्शदीप को रेस्ट, जानें क्या है इस टीम चयन के पीछे की सोच