डीएनए हिंदी: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. रविवार को जोहान्सबर्स में खेले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जो किया उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर और पाकिस्तान में भी हो रही है. मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की और एक-दूसरे से काफी देर तक बातचीत की थी. फैंस को मैदान के बाहर की यह दोस्ती काफी पसंद आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
PCB ने शेयर किया भारत-पाक खिलाड़ियों का वीडियो
दोनों टीमों (Ind W Vs Pak W) के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हालचाल पूछा. साथ में ग्रुप फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी ली. इसके अलावाऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट भी एक्सचेंज की. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शेफाली ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से काफी देर तक बात की.
Players' interactions after the #INDvPAK match at Newlands 🇵🇰🇮🇳#BackOurGirls | #T20WorldCup pic.twitter.com/Yc4YcKxV2v
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो उसे लेकर तनाव रहता है. हालांकि मैच के बाद खिलाड़ियों के इस व्यवहार की काफी तारीफ हो रही है. दोनों ही देशों के खेल प्रेमियों का दिल इस वीडियो ने जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: विराट और रोहित इस गेंदबाज को मानते हैं टॉर्चर, नेट्स में भी नहीं करना चाहते सामना, जानें कौन है ये बॉलर
यह भी पढ़ें: महिला IPL से ज्यादा चर्चा में है मल्लिका सागर, खूबसूरती में स्टार्स को टक्कर देने वाली ये महिला आखिर है कौन?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जीत के बाद हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाया गले, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ