डीएनए हिंदी: रोड सेफ्टी सीरीज 2022 (Road safety series 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है और इस सीरीज में पहली टीम कौनसी फाइनल में प्रवेश करने जा रही है ये भी पता चल गया है. रोड सेफ्टी सीरीज के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली इंडिया लीजेंड्स है. जिसके कप्तान कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर
फाइनल में जगह बनाई है.
नहीं चले सचिन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान शेन वॉटसन (30 रन), एलेक्स डूलन (35 रन) और बेन डंक (46 रन) और कैमरून व्हाइट (30 रन) ने अच्छी पारियां खेली. वहीं इंडिया लीजेंड्स के लिए यूसुफ पठान और अभिमन्यु मिथुन ने दो-दो विकेट चटके. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान सचिन 10 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद आया नमन ओझा का तूफान जिसने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को उखाड़ फेंका.
ये भी पढ़ें: अब एक साल बाद होगी बुमराह की वापसी! हार्दिक पंड्या की इंजरी बयां कर रही हाल
A terrific comeback from the @India__Legends courtesy some brave hitting from Naman Ojha and @IrfanPathan later in the order as the men in blue seal their spot in the finals!#INDLvsAUSL #RoadSafetyWorldSeries #RSWS #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/TRbwfw5vhQ
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 29, 2022
ओझा और पठान का तूफान
नमन ओझा ने 62 गेंदों पर 90 रनों की धुआंधाक पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके लगाए. एक तरफ नमन ओझा रन बना रहे थे तो दूसरी तरफ इंडिया लीजेंड्स के विकेट भी लगातार गिर रहे थे. अंत में नमन ओझा के साथ पारी संभालने का काम इरफान पठान ने किया और ताबड़तोड़ पारी खेली. इरफान पठान ने सिर्फ 12 गेंदों पर ही 37 रन बना डाले और मैच का रुख ही बदलकर रख दिया. उनकी इस पारी में 4 छक्के और दो चौके शामिल थे. इरफान और नमन की शानदार पारियों की दम पर इंडिया लीजेंड्स अब फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है. 15 मैचों की लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नहीं चले 'भगवान' तो आया ओझा-पठान का तूफान, रोमांचक मैच जीत फाइनल में इंडिया लीजेंड्स