भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को होने वाली है. जिसके 2 दिन पहले भारत के टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारत के वनडे स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया है.
जो टी20 क्रिकेट में लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट कमजोर हो गई है. क्योंकि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गया है.
भारत की बढ़ी मुश्किलें
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह वापसी कर लेंगे. मगर बीसीसीआई के प्रेस रिलीज से जसप्रीत बुमराह का नाम ही गायब है.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
आपको बता दें कि भारतीय टीम के ऐलान के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह पर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मगर अब बुमराह का नाम आखिरी वनडे से भी हट गया है. जिसकी वजह से फैंस की टेंशन बढ़ गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बढ़ी मुश्किलें
जसप्रीत बुमराह काफी समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. वही चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में भी काफी कम समय बचा हुआ है. लेकिन अभी तक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है.
जिसकी वजह से फैंस की टेंशन बढ़ गई है. बिना जसप्रीत के भारत का पैस अटैक कमजोर हो जाएगा. क्योंकि मोहम्मद शमी भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. शमी भी अभी तक पूरी रिदम में नजर नहीं आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, वनडे सीरीज से हटा जसप्रीत बुमराह का नाम