भारतीय टीम ने अंडर 19 महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दे दी. भारतीय टीम ने बेयूमास क्रिकेट ओवल के मैदान पर ये जीत दर्ज की है. बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत को सिर्फ 99 रन का लक्ष्य मिला था.

भारत की टीम ने इस टारगेट को पूरे 31 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. अब टीम इंडिया का सामना खिताबी मुकाबलें के लिए बांग्लादेश से 22 दिसंबर को होगा. 

त्रिशा और जी कमलिनी की जोड़ी ने दिलाई जीत 

भारतीय टीम ने 99 रनों का पीछा करते हुए काफी खराब शुरुआत मिली थी. भारत ने ईश्वरी अवसारे और सानिका चालके का विकेट जल्दी खो दिया था. जिसके बाद त्रिशा और जी कमलिनी के बीच 63 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली.

जिसने भारत को जीत के काफी करीब लाकर खड़ाकर दिया था. त्रिशा ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए. वही जी कमलिनी के बल्ले से 26 गेंदों में 28 रनों की पारी देखने को मिली. भारत को जीत के पारी मिथिला विनोद लेकर गई. जिन्होंने 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटी. 

आयुषी शुक्ला ने गेंद से मचाया कहर 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसको आयुषी शुक्ला ने सही साबित कर दिया. आयुषी की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज विकेट बचाने की कोशिश करते रहे.  वही श्रीलंका की ओर से कप्तान मनुदी नानायकारा के 33 रन को छोड़कर, श्रीलंका की कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक भी नहीं पहुंच पाई. 

जिसका पूरा श्रेय आयुषी की शानदार गेंदबाजी को जाता है. आयुषी शुक्ला ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा परुनिका सिसोदिया को भी 2 विकेट मिले. जबकि शबनम शकील और द्रिथी केसरी को एक-एक सफलता मिली.  भारतीय टीम अब रविवार को बयूमास क्रिकेट ओवल में होने वाले टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश टक्कर लेगी.  

Url Title
India enter U19 Women’s Asia Cup 2024 final with 4-wicket win over Sri Lanka
Short Title
IND U19 VS SL U19: श्रीलंका को पटकनी देकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND U19 VS SL U19
Date updated
Date published
Home Title

U19 Womens Asia Cup 2024: भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में दी श्रीलंका को मात, अब खिताब के लिए होगी बांग्लादेश से जंग
 

Word Count
322
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत की अंडर 19 महिला टीम ने एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दे दी.
SNIPS title
भारत को महिला अंडर -19 एशिया कप के सेमीफाइनल में मिली जीत