डीएनए हिंदी: रोहित ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में केपटाउन के न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका को हराने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम बन गई है. मैच के दूसरे दिन लंच के बाद 79 रन के लक्ष्य को भारत ने 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह टेस्ट मैच महज डेढ़ दिनों तक ही चल पाया. गेंदों के लिहाज से ये सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ. इस मैच में सिर्फ 642 गेंदें डाली गईं और परिणाम भी निकल गया. इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 656 गेंदों में नतीजा आ गया था.

IND vs SA 2nd Test: अपडेट्स

श्रेयस अय्यर ने चौके के साथ खत्म किया मैच

मार्को यानसन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से भेज श्रेयस अय्यर ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाकर इस जीत की जश्न मनाया. दो दिन के अंदर यह टेस्ट मैच खत्म हो गया है. 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है.

भारत को लगा दूसरा झटका

शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लग गया है. रबाडा की नीची रहती गेंद को वह विकेटों पर खेल गए. हालांकि भारतीय खेमे में ज्यादा चिंता की बात नहीं है, क्योंकि लक्ष्य अब बस 22 रन ही दूर है.

यशस्वी जायसवाल आउट

44 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लग गया है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग लेग पर कैच दे बैठे. लाइन के अंदर आकर पुल शॉट खेलते हुए वह अपना बैलेंस भी खो चुके थे. कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने शुभमन गिल आए हैं.

छोटे लक्ष्य के सामने भारत की तेज शुरुआत

केपटाउन में इतिहास रचने उतरी टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. सामने 79 रन का लक्ष्य है. विकेट के मिजाज को देखते हुए भारतीय ओपनर बल्ला चलाने से नहीं चूक रहे हैं. कगिसो रबाडा के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 11 रन बटोर लिए हैं.

लंच ब्रेक के बाद शुरू होगा रन चेज

साउथ अफ्रीका के पारी की समाप्ति के साथ ही लंच ब्रेक ले लिया गया है. भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में ही मेजबानों के बाकी बचे 7 विकेट चटका डाले. लंच के बाद रन चेज शुरू होगा.

सीरीज बराबर करने के लिए भारत को चाहिए 79 रन

जसप्रीत बुमराह ने लुंगि एनगिडी को तीसरे स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों लपवाकर साउथ अफ्रीका की पारी को 176 रन पर रोक दिया है. उन्होंने इस पारी में 6 विकेट चटकाए. मेजबान टीम की ओर से एडन मारक्रम ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए. उनके जाबांज शतक की बदौलत प्रोटियाज टीम 78 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही. सीरीज बराबर करने का दारोमदार अब भारतीय बल्लेबाजों पर है.

आखिरकार प्रसिद्ध कृष्णा को मिली सफलत

प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरकार इस मैच की पहली सफलता मिल गई है. उन्होंने कगिसो रबाडा को रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया. साउथ अफ्रीका की आखिरी जोड़ी अब मैदान पर है. 

मारक्रम की यादगार पारी को सिराज ने किया खत्म

मोहम्मद सिराज ने एडन मारक्रम की यादगारी पारी पर ब्रेक लगा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने मिडऑफ पर कैच लपका. इस सीरीज में तीसरी बार सिराज ने मारक्रम को चलता किया है. साउथ अफ्रीका के पास 64 रनों की बढ़त है और उनके पास 2 विकेट ही शेष हैं.

एडन मारक्रम ने जड़ा यादगार शतक

जसप्रीत बुमराह की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़कर एडन मारक्रम ने यादगार शतक ठोक दिया है. जिस विकेट पर गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं, वहां साउथ अफ्रीका के इस होनहार बल्लेबाज ने अपनी क्लास दिखाई है. विराट कोहली भी उनके पास गए और इस पारी के लिए बधाई दी. साउथ अफ्रीका के पास 60 रनों की महत्वपर्ण बढ़त हो गई है.

बुमराह ने पंजा खोला

केशव महाराज को ड्राइविंग लेंथ की गेंद पर गली में श्रेयस अय्यर के हाथों लपवाकर जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका नौवां 5 विकेट हॉल है. आज साउथ अफ्रीका के गिरे सभी विकेट बुमराह ने चटकाए हैं. मेजबानों के पास अभी सिर्फ 13 रन की बढ़त है. 

केपटाउन में बूम-बूम

मार्को यानसन को अपनी ही गेंद पर आउट कर जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को छठा झटका दे दिया है. इसी ओवर में मेजबान टीम ने भारत की बढ़त को पार किया था, लेकिन रोहित ब्रिगेड मैच पर अपनी पकड़ ढीली करने के मूड में नहीं है. साउथ अफ्रीका के पास सिर्फ 5 रन की ही बढ़त है और उनके पुछल्ले बल्लेबाज आने शुरू हो गए हैं.

मारक्रम का अर्धशतक

फ्रंट फुट पर आकर मारक्रम ने पंच किया और कवर और मिडऑफ के बीच से गैप ढूंढकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस मैच के वह पहले अर्धशतकवीर बन गए हैं. साथ ही साउथ अफ्रीका अब भारत की बढ़त से सिर्फ 1 रन ही पीछे रह गया है. 

साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन वापस

जसप्रीत बुमराह ने काइल वेरेन के रूप में दिन का दूसरा विकेट चटका दिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. अभी भी वे 13 रन से पीछे हैं. एडन मारक्रम 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने मार्को यानसन आए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेंचुरियन में तगड़ी साझेदारी की थी. जिसकी बदौलत मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.

बुमराह ने पहले ओवर में ही झटका विकेट

दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डेविड बेडिंघम को पवेलियन भेज दिया है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कल के अपने स्कोर में सिर्फ चार रन ही जोड़ पाए. मेजबान टीम को पारी की हार टालने के लिए अभी भी 32 रनों की जरूरत है.

क्या दूसरे दिन ही आएगा रिजल्ट?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूलैंड्स की पिच जैसा खेली है, उसे देखते हुए दूसरे दिन ही मैच के परिणाम की उम्मीद की जाने लगी है. पहले दिन 26 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें से सिर्फ 4 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. हालांकि साउथ अफ्रीकी विकेटों के मिजाज बदलते देर भी नहीं लगते. ऐसे में अगर यह बल्लेबाजों की मदद पहुंचानी शुरू करती है, तो मेजबान टीम को संकट से निकाल सकती है.

केपटाउन में पहले दिन गिरे 23 विकेट

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. इस दिन 270 रन बने और 23 विकेट गिर गए. पहले साउथ अफ्रीका 55 पर आउट हो गई फिर भारतीय टीम 153 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में साउफ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 2 और बुमराह ने एक विकेट हासिल किया है. 

साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया है. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. क्रीज पर एडेन मार्करम और डेविड बेडिघंम मौजूद हैं. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 49 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त से अभी भी 49 रन ही पीछे हैं. 

दूसरी पारी में मुकेश ने मेजबानों को दिए दो झटके

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 41 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. भारत के पास अभी 57 रन की बढ़त है. मुकेश ने पहले कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा फिर टॉन डिजॉरजी को विकेट के पीछे कैच कराया. 

केपटाउन में गिर गए 20 विकेट

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने में नाकाम रही है. टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन पर ढेर हो गई. आखिरी 6 विकेट भारत ने सिर्फ 11 गेंदों पर गंवा दिए. विराट कोहली ने 46 रन की पारी खेली. टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. 

भारत की आधी टीम आउट

केएल राहुल 33 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस तरह केपटाउन में अब तक 15 विकेट गिर चुके हैं. रविंद्र जड़ेजा भी दो गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. विराट कोहली 46 रन बनाकर नाबाद हैं. 

श्रेयस अय्यर ने फिर किया निराश

100 के स्कोर को पार करते ही भारतीय टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए हैं. पहले शुभमन गिल आउट हुए उसके बाद श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत ने 110 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली 20 रन बनाकर नाबाद हैं और केएल राहुल उनका साथ देने आए हैं. 

100 के पार भारत

रोहित शर्मा और जायसवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाल लिया है और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया है. कोहली 16 और गिल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 50 रन की हो चुकी है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 105 रन बना लिए हैं. 

भारत को लगा दूसरा झटका 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तेज तर्रार पारी खेलने के बाद 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें नान्द्रे बर्गर ने मार्को यानसन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई. भारत ने 16 ओवर में 90 रन बना लिए हैं और विराट कोहली के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं. 

भारत ने 10 ओवर में ही पार किया साउथ अफ्रीका का स्कोर

10वें ओवर में भारत ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ दिया है. रोहित शर्मा क आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. रोहित 37 रन बनाकर खेल रहे हैं तो शुभमन 6 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके और बिना रन बनाए कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. अब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत ने 17 रन पर पहला विकेट गंवाया है. 

टेस्ट में अफ्रीका का 8वां सबसे छोटा स्कोर

भारत के खिलाफ 55 रन दक्षिण अफ्रीका का पिछले 92 साल में सबसे कम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले अफ्रीकी टीम फरवरी 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर लुढ़क गई थी.

दक्षिण अफ्रीका का 3 जनवरी को भारत के खिलाफ बनाए 55 रन उसका टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ सबसे कम स्कोर की लिस्ट में 8वें नंबर पर है.

साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 

दक्षिण अफ्रीकी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर 30 रन का है, जिस पर टीम दो बार आउट हो चुकी है. फरवरी 1896 और 1924 में टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30-30 रन पर आउट हो गई थी.

भारत के सामने 55 पर सिमटी साउथ अफ्रीका

पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से हराने वाली साउथ अफ्रीका की टीम केपटाउन टेस्ट में धड़ाम से गिरी और 55 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज ने पहले 6 में से 5 विकेट हासिल किए और अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी. सिराज ने 6 विकेट हासिल किए तो बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

मुकेश ने दिया 8वां झटका

साउथ अफ्रीका ने 50 रन पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. मुकेश कुमार ने केशव महाराज को 3 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. 

सिराज ने झटके 6 विकेट

मोहम्मह सिराज ने टीम को 7वीं सफलता दिलाई है. मिया मैजिक ने काइल वेरिन को पवेलियन भेज दिया है. इस विकेट साथ उन्होंने कुल 6 विकेट चटका दिए हैं. 

34 रनों पर लौटी अफ्रीका की आधी टीम

मोहम्मद सिराज ने अपना मियां मैजिक का जादू चला दिया है. सिराज ने 16वें ओवर में अफ्रीका के 34 रनों पर 6 विकेट गवा दिया है. इसके साथ ही सिराज ने 5 विकेट भी अपने खाते में ले लिए हैं. 

सिराज ने दिलाया चौथा विकेट

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. मोहम्मज सिराज ने टीम को चौथा विकेट टोनी डी ज़ोरज़ी के रूप दिलाया है. इसके अलावा सिराज ने भी अपने खाते में 3 विकेट हासिल कर लिए हैं. 10 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर- 15/4

अफ्रीका का गिरा तीसरा विकेट

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में अब तक बेहद शानदार गेंदबाजी की है. वहीं मोहम्मद सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी अपना खाता खोल लिया है. 9 ओवर में बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

सिराज को मिला दूसरा विकेट

मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी सफलदा दिला दी है. सिराज ने अफ्रीकन कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर को 4 रनों पर बोल्ड आउट कर दिया है. टीम इंडिया को छठे ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट मिला है. अफ्रीका का 6 ओवर के बाद स्कोर 9 रनों पर 2 विकेट है. 

सिराज ने दिलाई पहली सफलता

टीम इंडिया को एडन मार्करम की रूप में पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मार्करम को 2 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. वहीं टोनी डी जॉर्जी क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे है. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. रोहित ने अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया है. जडेजा पूरी तरह फिट ना होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह डीन एल्गर कप्तानी कर रहे हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ॉरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India Became First Asian Test team to beat South Africa in Cape Town Shortest Match number of balls Bowled
Short Title
डेढ़ दिन के मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Became First Asian Test team to beat South Africa in Cape Town Shortest Match number of balls Bowled
Caption

साउथ अफ्रीका में पहली बार रन चेज करते हुए जीती भारतीय टीम

Date updated
Date published
Home Title

डेढ़ दिन के मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी

 

 

Word Count
2311
Author Type
Author