भारत ने 3 मैचों के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दे दी है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 38. 4 ओवर में ही स्कोर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
वही श्रेयस अय्यर के बल्ले से 36 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. जबकि 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली. वही डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 15 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर साकिब महमूद के गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2 - 2 विकेट लिए. वही जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल को 1 - 1 सफलता मिली. वही बाकी गेंदबाजों का विकेट कॉलम खाली रहा.
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसको दोनों ओपनर बल्लेबाज ने सही साबित करवा दिया. फिल साल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई.
9वें ओवर की 5 गेंद पर फिल साल्ट रन आउट का शिकार हो गए. उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद बेन डकेट को डेब्यूटंट हर्षित राणा ने यशस्वी जायसवाल के हाथो कैच आउट करवा दिया. डकेट ने 29 गेंदो पर 32 रन बनाए.
वही 15 महीने के बाद वनडे में वापसी कर रहे जो रुट कुछ खास कमाल नहीं दिखा और 19 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हैरी ब्रूक का खाता भी नहीं खुला. कप्तान जोस बटलर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वही उनके लिए जैकब बेथेल ने भी 51 रन बनाए. इन दोनों की पारी के बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 248 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3 - 3 विकेट मिले. जबकि मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खाते में 1 - 1 सफलता रही. हार्दिक पांड्या को छोड़कर भारत के हर गेंदबाज ने विकेट लिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: भारत ने तूफानी अंदाज में जीता नागपुर वनडे, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त