भारतीय टीम साल 2025 की पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से खेलने वाली है. जोकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 -27 के साइकल की पहली सीरीज होगी. मगर इस दौरे से पहले बीसीसीआई ने एक स्पेशनल प्लान बनाया है.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट के खेल में गिरावट देखने को मिली है. भारत को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी. जबकि ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 3 - 1 से हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने अभी से इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरु कर दी है.
इंग्लैंड लायंस खिलाफ इंडिया ए खेलेगी मैच
भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने के ठीक बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 मैच खेलेगी. जोकि 4 - 4 दिन के होंगे. बीसीसीआई ने इसका प्लान इसलिए बनाया है.
Three matches against England Lions following the IPL will give India's players a chance to regain form and stake a claim for inclusion in the Test series against England starting on June 20
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 16, 2025
Read more: https://t.co/2IV0Klr8co pic.twitter.com/WNBoY3wILh
ताकि भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने फॉर्म को हासिल कर सके. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिय ए के बीच सीरीज खेली थी. जिसमें कई युवा खिलाड़ियो को मौके मिले थे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौके मिल सकते हैं. जो टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने बनाया स्पेशल प्लान, IPL के ठीक बाद इस टीम के खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैच