डीएनए हिंदी: भारत की अंडर 19 महिला टीम (Women's Cricket Team) साउथ अफ्रीका में चल रहे वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप 2023 (U19 Women's T20 World Cup 2023) में ग्रुप का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी. अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर चुकी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) एंड कंपनी की कोशिश तीसरे मैच को जीतकर अपने जीत के लय को बरकरार रखने की होगी. भारतीय टीम ने जहां अपने दोनों मुकाबले जीते हैं तो स्कॉटलैंड (INDW vs SCOW) को दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. ग्रुप डी में भारतीय टीम पहले, मेजबान साउथ अफ्रीका दूसरे और यूएई तीसरे स्थान पर हैं.
जल्द ही मैदान पर दिखेंगे Rishabh Pant, 2 हफ्ते बाद अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज
स्कॉटलैंड को पहले ही मुकाबला में यूएई से हार झेलनी पड़ी थी तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मात दी थी. इन दोनों टीमों के खिलाफ भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. यही नहीं अभी तक भारत की सालामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत तो आउट भी नहीं हुई हैं. वह दोनों मुकाबलों में नाबाद रही हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उनसे शानदार पारी की उम्मीद है. उनके साथ शेफाली भी गदर मचा रही हैं और ताबड़तोड़ रन बनाए हैं.
कहां खेला जाएगा INDW vs SCOW का मुकाबला?
ICC U19 वूमेंट T20 वर्ल्ककप का में भारतीय टीम आज शाम 5.15 बजे से बेनोनी के विलोमूर पार्क में स्कॉटलैंड के सामने उतरेगी.
कहां देखें INDW vs SCOW Live Match?
भारत में टीवी पर IND बनाम SCO U19 वूमेंस T20 वर्ल्ककप कप 2023 का मैच भारत में प्रसारण नहीं किया जाएगा. हालांकि नॉकआउट के मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
INDW vs SCOW कैसे देखें Online?
भारत में IND बनाम SCO U19 वूमेंस T20 वर्ल्ककप कप 2023 का मैच भारत में ऑनलाइन देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FANCODE पर उपलब्ध होगी.
Shafali Verma की दिखेगी तूफानी बल्लेबाजी या गेंदबाज करेंगी कमाल, जानें पिच का हाल
भारतीय टीम: श्वेता सहरावत, शेफाली वर्मा (कप्तान), गोंगाडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोनिया मेंधिया, हृषिता बसु, तीता साधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, पार्शवी चोपड़ा, शबनम, सौम्य तिवारी, हर्ली गाला, फलक नाज और सोनम यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टूर्नामेंट में अब तक नाबाद रहीं श्वेता स्कॉटलैंड के खिलाफ भी मचाएंगी गदर?