डीएनए हिंदी: बेहतरीन फॉर्म में चल रही फोएब लिचफील्ड के शतक और कप्तान एलिसा हीली के साथ उनकी पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 7 विकेट पर 338 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. लिचफील्ड ने 125 गेंद पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की लाजवाब पारी खेली जबकि हीली ने 85 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी करके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने 2024 का सबसे बड़ा चैलेंज, इरफान ने बताया समस्या का समाधान
यह भारत में किसी भी विरोधी टीम का किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. श्रेयंका पाटिल से मिले झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और सपाट विकेट पर उन्होंने रन बनाना जारी रखा. भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने भी दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 70 रन खर्च किए. पहले दो मैच में 78 और 63 रन बनाने वाली लिचफील्ड ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. वह जब 62 रन पर खेल रही थी तब अमनजोत की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने उन्हें जीवनदान दिया था.
दीप्ति ने वनडे में झटका 100वां विकेट
दीप्ति ने आखिर में 40वें ओवर में लिचफील्ड को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया. यह वनडे में उनका 100वां विकेट था. दीप्ति यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की सिर्फ चौथी गेंदबाज हैं. पूजा वस्त्राकर ने 29वें ओवर में हीली को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पारी के 36वें ओवर में पाटिल ने बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा को लगातार गेंदों पर LBW आउट किया. एश्ले गार्डनर के 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 30 रन, एनाबेल सदरलैंड के 21 गेंदों में 23 रन और अलाना किंग की 14 गेंद पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से खेली गई नाबाद 26 रन की आक्रामक पारी से ऑस्ट्रेलिया अपने रिकार्ड को बेहतर करने में सफल रहा.
श्रेयंका रहीं सबसे सफल गेंदबाज
भारत के लिए मन्नत कश्यप ने 3 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 30 रन लुटाए तो श्रेयंका पाटिल ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट चटका डाले. अमनजोत कौर ने 10 ओवर में 70 रन देकर दो सफलता हासिल की. दीप्ति शर्मा ने 10 ओर में 53 रन दिए और एक विकेट हासिल किया तो पूजा वस्त्राकर ने 10 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट चटकाया. रेणुका सिंह ने 7 ओवर में 52 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लिचफील्ड का धुंआधार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में बना डाला भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर