डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे के खिलाफ (Ind Vs Zim) पहले दो मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आखिरी मैच में भी जिम्बाब्वे को हराकर उसका सूपड़ा साफ करने के इरादे से ही केएल राहुल एंड टीम उतरेगी. मुकाबला हरारे के उसी मैदान पर होगा जिस पर पिछले दो मैच खेले गए. मैच भारतीय समयानुसार सोमवार को दोपहर बाद 12:45 पर शुरू होगा. भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और मेजबान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया है. 

हावी रहे हैं भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिंबाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है और उन्हें खूब परेशान किया है. जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मैच में 161 रन पर आउट हो गई थी. दूसरे मैच में मेजबानों ने भी अच्छी बॉलिंग की और टीम इंडिया को 5 विकेट से ही जीत मिली जबकि लक्ष्य बहुत छोटा था.

शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है वह उसे आखिरी मुकाबले में बदलना चाहेंगे और बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. पिछले मैच में धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे थे. राहुल महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे तो वह भी आखिरी मुकाबले में खुद को साबित करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak मैच से पहले अपने ही देश में बुरी तरह से ट्रोल हुए बाबर आजम, जानें वजह   

ईशान किशन और संजू सैमसन से भी उम्मीदें 
कुछ प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल अब तक मेजबानों पर हावी रहे हैं. बल्लेबाजों में अगर ईशान किशन और संजू सैमसन को एक और मौका मिलता है तो दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

जिंबाब्वे ने पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे मैच में हार का अंतर को कम किया है. तीसरे मैच में परिणाम बदलने के लिए उन्हें अपना सब कुछ झोंक देना होगा. भारत के सामने उनकी टीम भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन टीम उलटफेर कर सकती है. पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे सिकंदर रजा और सीन विलियम्स को ऊपरी क्रम में भेज कर वह कुछ चुनौती पेश कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले बांग्लादेश को डबल झटका, 1 ही दिन में 2 खिलाड़ी चोटिल 

भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद

जिम्बाब्वे की टीम: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs ZIM 3rd ODI playing xi match prediction pitch reports kl rahul shikhar dhawan 
Short Title
तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें मेजबानों की चुनौती मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs Zim 3RD ODI
Caption

Ind Vs Zim 3RD ODI

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ZIM: तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें मेजबानों की चुनौती में है कितना दम