डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे (Ind Vs Zim 1st ODI) गुरुवार को हरारे में खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. इंजरी के बाद राहुल वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपने कमबैक से पहले अपने इरादे जता दिए हैं. उन्होंने अपनी वापसी के लिए टीम मैनेजमेंट और  बोर्ड का भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि दो महीने बाद वापसी करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. 

BCCI और टीम प्रबंधन को कहा शुक्रिया
केएल राहुल ने वापसी से पहले टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम के लिए उनके पुराने योगदान को याद रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘आप दो महीने के लिए बाहर थे लेकिन उन्होंने यह याद रखा है कि आपने पिछले दो-तीन सालें में क्या किया है. टीम और देश के लिए आपका क्या योगदान है. ऐसे माहौल में ही खिलाड़ी वास्तव में कामयाब होते हैं.’

उन्होंने टीम प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि टीम का माहौल सकारात्मक है और ऐसे में खिलाड़ियों के लिए परफॉर्म करना आसान होता है. उन्होंने यह भी कहा कि मैदान पर वापसी करने के लिए वह बेताब हैं. 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की टीम KKR ने विदेशी नहीं इस चैंपियन गुरु को बनाया अपना कोच, जोरदार है रिकॉर्ड

राहुल ने कहा, 'सकारात्मक माहौल टीम के लिए जरूरी'
केएल राहुल ने भारतीय टीम प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा मैनेजमेंट एक ऐसा माहौल बनाने में सक्षम रहा है जो एक अच्छे खिलाड़ी से महान खिलाड़ी के सफर को आसान बनाता है. उन्होंने कहा, ‘यह इस तरह का माहौल है जो एक खिलाड़ी को एक अच्छे खिलाड़ी से एक महान खिलाड़ी में बदलने में मदद करता है. अच्छे माहौल की वजह से खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच जिताऊ पारी खेलते हैं.’ 

भारत के लिए 42 वनडे में पांच शतक लगा चुके इस धाकड़ खिलाड़ी का औसत भी 46 से अधिक का है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ड्रेसिंग रूम का माहौल जरूरी होता है. कप्तान और कोच का समर्थन से बेहतर करने में मदद मिलती है. 

यह भी पढ़ें: हेलमेट में फंस जाए बॉल तो कैच होगा? BCCI ने अंपायरों से पूछे ऐसे सवाल कि 140 में से 3 ही हुए पास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs zim 1st odi kl rahul praises team management says they remember my contribution
Short Title
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहला वनडे, मैच से पहले कप्तान राहुल ने किसकी तारीफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL Rahul In d Vs Zim 1ST ODI
Caption

KL Rahul In d Vs Zim 1ST ODI

Date updated
Date published
Home Title

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहला वनडे, मैच से पहले कप्तान राहुल ने किसकी तारीफ की, जानें