डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. पहले दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन भारत ने शानदार वापसी की और दो बार की विश्व चैंपियन को लगातार दो बार हराकर बराबरी हासिल कर ली. अब दोनों टीमें सीरीज जीतने की रेस में है और आज इसका फैसला होगा. टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाली बल्लेबाजी फॉर्म में है तो गेंदबाजों ने भी अब तक प्रभावित किया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने जो पहले दो मैच में अपना खेल दिखाया था, उससे देख लगा था कि ये टीम किसी को भी हरा सकती है लेकिन आखिरी दो टी20 में भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म में लौटते ही वह फिर से दूसरे दर्जे की टीम लगने लगी है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
शुभमन गिल से उम्मीद थी कि वह पाटा विकेट पर अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा. चौथे मुकाबले में जिस तरह से भारत के दोनों ओपनर्स ने हल्ला बोला, उसे देखते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाज अभी भी सदमे में होंगे. पूरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच को एकतरफा बना दिया. भारतीय क्रिकेट फैंस निर्णायक मुकाबले में भी कुछ इसी तरह की पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. हालांकि शाई होप और ओडियन स्मिथ की वापसी से टीम ज्यादा मजबूत लग रही है. ऐसे में 5वां मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
जानें भारत में कहां और कैसे देखें लाइव मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को भारतीय फैंस टीवी और ऑनलाइन देख सकते हैं. इस मैच को टीवी पर देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स लगाना होगा और ऑनलाइन इस मुकाबले को फैनकोड और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
IND vs WI T20 Series 2023 के लिए वेस्टइंडीज
ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय, ओशेन थॉमस, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ.
IND vs WI T20 Series 2023 के लिए भारत
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, ईशान किशन और आवेश खान.
श-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
फ्लोरिडा में फिर शुभमन और जायसवाल बोलेंगे हल्ला? सदमे में वेस्टइंडीज के गेंदबाज