डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेले जा रहे टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शुरुआत में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पिछले मुकाबले में मैदान पर तबाही मचाने वाले भारतीय दोनों ओपनर्स 20 रन की भी साझेदारी नहीं कर सके और 3 ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए. मैच के पहले ही ओवर में पिछले मैच के नाबाद रहे बल्लेबाद यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर अकिल होसैन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में होसैन ने शुभमन गिल को भी पवेलियन की राह दिखा दी.
ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी और मिचेल स्टार्क में से रोहित शर्मा ने किसे बताया खतरनाक बॉलर?
अकिल होसैन ने यशस्वी जायसवाल को काफी बेहतरीन तरीके से अपनी फिरकी के जाल में फंसाया लेकिन शुभमन गिल का विकेट चर्चा का विषय बन गया. अकिल होसैन की गेंद पर गिल ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद उनके पैड पर सीधा जा लगी. गेंदबाज के साथ खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदान अंपायर ने उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया. बाद में जब इस गेंद का रिप्ले देखा गया तो बॉल लेग स्टंप छोड़कर बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद से ये सवाल उठने लगा कि आखिर गिल ने रिव्यू क्यों नहीं लिया.
Unlucky Shubman Gill...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
It was missing but he didn't take the review. pic.twitter.com/s5K3TasyUZ
भारतीय टीम ने 14 ओवर तक अपने 4 विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए थे. संजू सैमसन एक बार फिर से प्रभावित नही ंकर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. उससे पहले तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. उन्हें रॉस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया. यशस्वी जायसवाल ने 5 और शुभमन गिल ने 9 रन की पारी खेली. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इससे पहले खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं.
IND vs WI T20 Series 2023 के लिए वेस्टइंडीज
ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय, ओशेन थॉमस, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ.
IND vs WI T20 Series 2023 के लिए भारत
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, ईशान किशन और आवेश खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लेग स्टंप से बाहर जा रही थी गेंद फिर भी अंपायर ने शुभमन गिल को दे दिया आउट