डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच (Ind Vs WI T20 Series) फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने 59 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. इससे पहले वनडे सीरीज भी टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर जीती थी. रोहित शर्मा एंड आर्मी ने सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त ले ली है. पांचवां टी20 भी फ्लोरिडा के सीबीआर पार्क स्टेडियम में ही खेला जाना है. 

Team India की जीत में चमके युवा गेंदबाज 
इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने लगातार युवा गेंदबाजों पर भरोसा दिखाया है. इसका नतीजा भी दिख रहा है और चौथे वनडे में टीम की जीत में युवा गेंदबाजों का बड़ा श्रेय रहा है. भारत के लिए अर्शदीप ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को भी 2-2 सफलता मिली है. 

आवेश खान पर कप्तान रोहित शर्मा ने जो भरोसा दिखाया है उस पर चौथे टी20 में वह पूरी तरह से खरे उतरे हैं. खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं. अपनी गलतियों से उन्होंने सीखा और सही लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी की जिसका फायदा उन्हें मिला है. 

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा है इतिहास

Rishabh Pant अर्धशतक से चूके 
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने तेज शुरुआत की थी. दोनों बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन स्कोरबोर्ड पर तेजी से रन बढ़ते रहे थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने दीपक हुड्डा के साथ पारी को संभाला था. हुड्डा ((19 गेंद में 21 रन) के आउट होने के बाद पंत और संजू सैमसन ने समझदारी दिखाई लेकिन पंत चौका जड़ने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे थे. 

भारतीय खेमे से पंत का व्यक्तिगत स्कोर (31 गेंदों में 44 रन) सबसे ज्यादा रहा लेकिन वह अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए. दिनेश कार्तिक कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए थे. लगातार रन बनते रहने का फायदा मिला और टीम इंडिया ने  विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. कैरेबियाई टीम इससे पार नहीं पा सकी और 59 रनों से मुकाबला हारकर सीरीज भी गंवा बैठी है. 

यह भी पढ़ें: नवीन ने जीता गोल्ड, भारत ने अब तक रेसलिंग में जीते 6 स्वर्ण पदक, फाइनल में पुरुष हॉकी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs WI 4th T20I Highlights India defeat West Indies by 59 INDIA VS West Indies SCORECARD 
Short Title
वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, आवेश-अर्शदीप चमके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs WI 4TH T20 Scorecard
Caption

Ind Vs WI 4TH T20 Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, आवेश-अर्शदीप जीत के रहे हीरो