डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा. अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की ओर से शिमरन हेटमायर और शाई होप ने 150 की अधिक की स्ट्राइक रेट रन बनाए और वेस्टइंडीज को 178 के स्कोर तक पहुंचाया. हेटमायर ने 39 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की बदौलत 61 रन की पारी खेली तो शाई होप ने सिर्फ 29 गेंदों में 45 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए.
वेस्टइंडीज के कप्तान रॉवमन पॉवेल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली इस पिच पर वेस्टइंडीज ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने काइल मायर्स को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद ब्रैंडन किंग और शाई हो ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. पावरप्ले के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने ब्रैंडन किंग को भी कुलदीप यादव के हाथों कैच करवा कर पवेलियन की राह दिखा दी.
शाई होप ने खेली शानदार पारी
निकोलस पूरन का इस सीरीज में खराब फॉर्म जारी रही और वह सिर्फ एक रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कौच दे बैठे. रॉवमन पॉवेल इस मैच में अपनी जादू नहीं बिखेर सके और उसी ओवर में गिल को कैच देकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. 7 ओवर तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गंवा दिए थे और टीम के 60 रन भी नहीं बने थे. इसके बाद शाई होप ने एक छोर संभाल कर रखा और शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को 100 के पहुंचाया.
शिमरन हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक
युजवेंद्र चहल ने इस साझेदारी को तोड़ी और शाई होप को अर्धशतक से पहले 45 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हेटमायर ने एक छोर संभाला और तेजी से रन बनाते रहे. दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों ने विकेट निकालना जारी रखा. रोमारियो शेफर्ड 9 और जैसन होल्डर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि शिमरन हेटमायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वह 39 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, तमीम की जगह धाकड़ बल्लेबाज को मौका
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पंड्या ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन लुटाए. युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट हासिल किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

ind vs wi 4th t20 shimron hetmyer smashed fifty west indies vs india shai hope arshdeep singh
शाई होप और शिमरन हेटमायर ने की छक्के चौकों की बारिश, भारत को दिया 179 रन का लक्ष्य