डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को इस बार कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले बोर्ड क्रिकेट मैच से जुड़े सामान सही टाइम पर नहीं पहुंचा पाता, और मैच का टाइमिंट बदल जाता है. कभी खिलाड़ियों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. तीसरा टी20 मुकाबला वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले टॉस हुआ और फिर जब मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आए तो देखा की मैदान पर 30 गत की रेखा ही नहीं दिख रही है. जिसके बाद पूरे खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में इस दिन आमने सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने पहले 6 ओवर में टीम को बिना किसी नुकसान के 38 रन तक पहुंचा दिया. 8वें ओवर में भारतीय टीम को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दियाई, जब काइल मार्यस अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे. इसके बाद कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
निकोलस पूरन ने दो चौके और एक छक्का लगाकर अपनी धमाकेदार पारी की शुरुआत की लेकिन उन्हें भी कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसी ओवर में उन्होंने ब्रैंडन किंग को 42 के स्कोर पर आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 17 ओवर तक हार्दिक पंड्या ने मुकेश कुमार का इस्तेमाल नहीं दिया था और 18वां ओवर उन्हें दिया और मुकेश ने शिमरन हेटमायर को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी.
पॉवेल ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद कप्तान रॉवमन पॉवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन बटोरे. उन्होंने अर्शदीप सिंह को दो छक्के लगाए तो आखिरी ओवर में मुकेश कुमार को भी एक छक्का मारा. इस मैच में वेस्टइंडीज एक समय 140 के स्कोर के आसपास समाप्त होती हुई नजर आ रही थी लेकिन कप्तान पॉवेल ने अपनी तूफानी पारी से टीम को 159 तक पहुंचा दिया. यह सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज क्रिकेट से हुई बड़ी गलती, दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैदान से लौटना पड़ा वापस