IND vs UAE Highlights: श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया ने धूम मचा दी है. भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. शुक्रवार, 21 जुलाई को दांबुला में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हरमनप्रीत ब्रिगेड ने 201 रन बनाए थे. महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत का यह पहला 200 प्लस स्कोर रहा. हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंद में 66 रन कूटे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सिर्फ 29 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली. 202 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई.

ऋचा घोष ने काटा गदर

पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन पावरप्ले में 3 विकेट भी गंवा दिए थे. ओपनर शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 5 चौके शामिल रहे. उनकी जोड़ीदार स्मृति मंधाना 9 गेंद में 13 रन ही बना पाईं. वहीं नंबर 3 पर उतरीं दयालन हेमलता सस्ते में निपट गईं. इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं. हालांकि उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत का अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई, जिसमें जेमिमाह ने 14 रन का योगदान दिया.

जेमिमाह के पवेलियन लौटने के बाद ऋचा घोष ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने 15वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए. दूसरे छोर से हरमनप्रीत लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रही थीं. भारतीय कप्तान ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ अपना 12वां टी20I पचासा पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों को सीमारेखा के बाहर भेजा. हालांकि पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वह रन आउट होकर पवेलियन लौटीं. हरमनप्रीत ने 66 रन की अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया.

ऋचा ने 20वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच चौके जड़कर भारत को 200 के पार पहुंचाया. इस बीच उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक जड़ा. ऋचा ने सिर्फ 26 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. यूएई की ओर से कविशा एगोडगे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. रन बनाने के मामले में भी वह अपनी टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं. मगर उनका यह ऑलराउंड खेल यूएई को जीत नहीं दिला सका.


ये भी पढ़ें: Wheelchair पर मैच देखने आई फैन, स्मृति मंधाना ने फोन गिफ्ट कर दिन बना दिया 


लगातार दूसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने किया कमाल

रन चेज के दौरान यूएई के बल्लेबाज कभी भी खुलकर नहीं खेल सके. भारतीय गेंदबाजों ने उन पर हमेशा अंकुश लगाए रखा. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. दीप्ति लगातार दूसरे मैच में भारत के लिए हाईएस्ट विकेट टेकर रहीं. उन्होंने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहीं तनुजा कंवर ने 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका. रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और राधा यादव को भी एक-एक सफलता मिली.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IND vs UAE Highlights Womens Asia Cup T20 2024 India beat United Arab Emirates to seal Semifinal Birth Richa
Short Title
UAE को पीटकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऋचा-हरमनप्रीत के धमाल के बाद गेंदब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs UAE Highlights Womens Asia Cup T20 2024 India beat United Arab Emirates to seal Semifinal Birth Richa
Date updated
Date published
Home Title

UAE को पीटकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऋचा-हरमनप्रीत के धमाल के बाद गेंदबाजों ने दिलाई लगातार दूसरी जीत

Word Count
595
Author Type
Author