डीएनए हिंदी: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs SL 2nd ODI) मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास तो नहीं कर पाए लेकिन मैच के बाद उन्होंने और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने फैंस का दिल जीता और उनके टिकट का पैसा वसूल करा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई. 216 रन के लक्ष्य का भारत ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. मैच के बाद ईशान किशान के साथ विराट कोहली फैंस के सामने मैदान पर जमकर डांस करते नजर आए.
सूर्या और ईशान खेलेंगे तीसरा वनडे? जानें कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा
विराट कोहली और ईशान किशन के इससे पहले भी कई डांस के वीडियो वायरल हुए हैं. ईशान किशन ने पिछले साल काला चस्मा पर ऐसा डांस किया कि पूरी दुनिया कॉपी करने लगी. विराट कोहली के कई वीडियो वायरल हुए हैं लेकिन गुरुवार को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने दोनों खिलाड़ियों ने फैंस का दिन बना दिया. दोनों मैच के खत्म होने के बाद मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे और स्टेडियम के अंदर बज रहे गाने पर दोनों ने जमकर डांस किया.
Virat Kohli And @ishankishan51 Dancing After The Match, Yesterday.🕺🕺😅💙#ViratKohli #IshanKishan #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/qUEJRT27YI
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) January 13, 2023
दोनों खिलाड़ियों का डांस देख फैंस काफी खुश दिखे. आपको बता दें कि भारत ने कोलकाता में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही 86 के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए. रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई. पंड्या के आउट होने के बाद राहुल ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट और ईशान ने मैच के बाद मैदान पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो