डीएनए हिंदी: टीम इंडिया की रफ्तार फैक्ट्री उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंद से दूसरी टी20 (Ind vs SL T20) में कहर बरपाया है. उन्होंने श्रीलंका के 3 मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मलिक ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए लेकिन आज के मुकाबले में वह थोड़े महंगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने 4 ओवर में 12 की इकॉनमी से 48 रन खर्चे. पहले वनडे में उन्होंने 155 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचा दी थी.
Umran Malik की इकॉनमी रही थोड़ी ज्यादा
पुणे की एमसीए पिच को स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार माना जाता है लेकिन दूसरे टी20 में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 4 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उनकी इकॉनमी ज्यादा रही और उन्होंने 12 की इकॉनमी से 48 रन भी लुटाए.
Pace is pace - Umran Malik. pic.twitter.com/lBBzNm6JO7
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2023
उन्होंने श्रीलंका के 3 दिग्गज बल्लेबाजों भानुका राजपक्षे, चरित असांका और वानिंदु हसरंगा को पवेलियन लौटाया.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: संजू सैमसन की जगह मिला इस खिलाड़ी को मौका, धोनी से भी है पुराना और गहरा रिश्ता
श्रीलंका ने दिया 194 रनों का लक्ष्य
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 207 रन बनाने होंगे. पहले कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों में 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और फिर आखिरी में दासुन शनाका ने 254.55 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में ही 56 रन बना डाले. भारतीय टीम की तरफ से आज राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20 LIVE: पुणे में टीम इंडिया करेगी एशिया कप का हिसाब बराबर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SL 2ND T20: उमरान मलिक की रफ्तार से थर्राई श्रीलंकाई टीम, झटके 3 विकेट