डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची शहर के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) अपने डेब्यू मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे. 5 रन की पारी खेलकर वह वापस लौट चुके हैं. हालांकि उन्होंने फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर एक बहुत शानदार कैच जरूर पकड़ा था. कैच काफी मुश्किल था और उन्होंने अपने शरीर के संतुलन बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान दिया. उनकी फील्डिंग की तारीफ हो रही है. बीसीसीआई ने भी उनके कैच का वीडियो शेयर किया है.
बाउंड्री लाइन के पास लपका शानदार कैच
राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री लाइन के पास गिरते हुए गेंद को लपका था और फील्ड अंपायर के लिए तय करना मुश्किल था कि उन्होंने बाउंड्री लाइन को टच किया है या नहीं. हालांकि थर्ड अंपायर और रिव्यू देखने के बाद स्पष्ट हो गया कि उन्होंने बाउंड्री लाइन नहीं टच किया था.
𝗧𝗲𝗿𝗿𝗶𝗳𝗶𝗰 𝗧𝗿𝗶𝗽𝗮𝘁𝗵𝗶! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
DO NOT MISS this sensational catch from @tripathirahul52 🎥 👇 #TeamIndia | #INDvSL https://t.co/XFKAT1X3Sk
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL 2ND T20: उमरान मलिक की रफ्तार से थर्राई श्रीलंकाई टीम, झटके 3 विकेट
अक्षर पटेल की गेंद पर लपका शानदार कैच
कैच मुश्किल था और अक्षर पटेल और कप्तान हार्दिक पंड्या भी आश्वस्त नहीं थे कि आउट मिलेगा या नहीं. जब अंपायर ने आउट का सिग्नल दिया तो अक्षर अपनी खुशी नहीं छुपा सके और हार्दिक भी मुस्कुराने लगे. श्रीलंका ने 6 विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए हैं. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट सिर्फ 34 रनों पर गंवा दिए.
यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20 LIVE: पुणे में टीम इंडिया करेगी एशिया कप का हिसाब बराबर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SL 2ND T20: बाउंड्री के पास डेब्यू बॉय राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देखें