भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 2 अगस्त (शुक्रवार) को खेला जाने वाला है. यह मैच श्रीलंका की राजधानी में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे. भारतीय टीम की कमान रोहित संभालेंगे, जबकि श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका कर रहे हैं. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे में भी इसी इरादे से उतरेगी. हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से आई बुरी खबर, भारतीय एथलीट का हुआ एक्सीडेंट
पहले वनडे में बारिश बनेगी विलेन?
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. अलग-अलग वेदर रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं शाम के समय भी बूंदा-बांदी हो सकती है. ऐसे में मैच को कई बार रोकना पड़ सकता है. कोलंबो में कल अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ऐसा खेलती है आर प्रेमदासा की पिच
आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद रहती है. क्रीज पर समय बिताने के बाद बैटर्स बड़ी पारियां खेल सकते हैं. वहीं मैच आगे बढ़ने पर स्पिर्स खेल में आ सकते हैं. यहां खेले गए 164 वनडे मैचों में 88 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. यानी टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला सही साबित हो सकता है. इस मैदान पर वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 231 है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
पहले वनडे में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज काटेंगे गदर, जानें भारत-श्रीलंका मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट