डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें वानखेड़े में भिड़ने जा रही हैं. भारत जहां इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को काफी उतार-चढ़ाव से गुजरने पड़े हैं. लगातार तीन हार के साथ श्रीलंका ने अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद टीम पटरी पर लौटी और अगले दो मुकाबले जीत लिए, लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार ने लंकन लॉयंस को बड़ी चोट पहुंचाई. वे अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका को भारत के खिलाफ हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी. नहीं तो, उनका घर वापसी का टिकट कन्फर्म हो जाएगा. हालांकि यह इतना आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर को ही डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? एक साथ फिर नजर आए दोनों, आप भी देखें

भारत इस टूर्नामेंट में इकलौती अपराजित टीम है. अब तक खेले छह मुकाबलों में भारत सभी मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में नंबर दो पर है. साउथ अफ्रीका का भारत से बेहतर रनरेट है इसलिए वे आगे हैं. ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के साथ तालिका में फिर से नंबर की कुर्सी लेना चाहेगी. आंकड़े भी भारत के पक्ष में गवाही देते हैं. भारत के खिलाफ श्रीलंका को वर्ल्डकप में आखिरी जीत 2007 में मिली थी. तब लंकन टीम ने टीम इंडिया को 69 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. इसके बाद से भारत ने श्रीलंका को कई कड़वी यादें थमाई है. आइए देखते हैं अब तक भारत और श्रीलंका का वर्ल्डकप में एक दूसरे के खिलाफ क्या रिकॉर्ड है.

IND vs SL Head To Head in World Cup: दोनों टीमें बराबरी पर

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 9 वर्ल्डकप मुकाबले में हुए हैं, जिसमें लंकन टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया ने चार मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबला (1992) बेनतीजा रहा है. 1979 में वर्ल्डकप में भारत और श्रीलंका की टीमें पहली बार इस ग्लोबल टूर्नानेंट में भिड़ी थीं. तब श्रीलंकाई टीम एसोसिएट नेशन हुआ करती थी. उस मैच में श्रीलंका ने भारत को 47 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. इसके बाद अगले 20 सालों तक श्रीलंकन टीम भारत से कोई वर्ल्डकप मैच नहीं हारी. 1996 वर्ल्डकप के लीग स्टेज में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया. उस समय तक श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत हो चुकी थी. सेमीफाइनल में एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने थीं. श्रीलंका ने ईडन गार्डंस में 252 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद अचानक से बिखर गई और स्कोर 8 विकेट पर 120 रन हो गया. इसके बाद दर्शक भड़क और अपद्रव मचाने लगे. जिसके बाद मैच कराना संभव नहीं माना गया और श्रीलंकाई टीम की जीत की घोषणा कर दी गई.

वानखेड़े में श्रीलंका की कड़वी यादें

2007 वर्ल्डकप में करारी हार के बाद भारत की श्रीलंका से मुलाकात डायरेक्ट 2011 वर्ल्डकप फाइनल में हुई. जहां टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्डकप खिताब अपने नाम किया. इसके 8 साल बाद दोनों पड़ोसी देशों की मुलाकात इंग्लैंड में हुई. जहां भारत ने एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को रौंद दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs SL Head To Head in World Cup Previous ODI Records India vs Sri Lanka Wankhede Stadium Mumbai 2023
Short Title
टीम इंडिया के तूफान में उड़ जाएंगे लंकन लॉयंस, आंकड़े दे रहे गवाही
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs SL
Caption

IND vs SL

Date updated
Date published
Home Title

IND vs SL Head To Head: टीम इंडिया के तूफान में उड़ जाएंगे लंकन लॉयंस, आंकड़े दे रहे गवाही

Word Count
557