आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है और अंडर-19 का खिताब जीत लिया है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी दमदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के महज 82 रनों पर ही ढेर कर दिया. टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
लगातार दूसरी बार भारत ने जीता वर्ल्ड कप
भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 की महिला टीम के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज 82 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.
🚨 Under-19 CHAMPIONS 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 2, 2025
India beat South Africa by 9 wickets & successfully defend their #U19WorldCup title🎊
SCORECARD: https://t.co/zaShqcnqkF#CricketTwitter pic.twitter.com/puXmwPYWVy
गोंगाडी तृषा के नाम रहा मैच
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में गोंगाडी तृषा ने पहले गेंद और फिर बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया. तृषा ने गेंदबाजी में 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उसके बाद ओपनिंग करने उतरी गोंगाडी तृषा ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं तृषा ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहीं.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 5TH T20: वानखेड़े में हार्दिक पंड्या की होगी टीम से छुट्टी, पांचवे टी-20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ind vs sa women u19 t20 world cup 2025 final
एक बार फिर भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की दी करारी शिकस्त, जीता लगातार दूसरा वर्ल्ड कप