डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (Ind Vs SA T20) के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने गजब जीवट का परिचय दिया था. दरअसल गुवाहाटी में फील्डिंग करते हुए कप्तान के नाक से खून रिसने लगा था. इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल रूम भी जाना पड़ा लेकिन वह वापस मैदान पर लौटे और मोर्चा संभाला था. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस रोहित (Rohit Sharma) के जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Rohit Sharma Bleeding Video
दरअसल 12वें ओवर के दौरान कैमरे पर रोहित थोड़े असहज नजर आए थे जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की अटकलें लग रही थीं. गुवाहाटी के उमस भरे मौसम की वजह से उनकी नाक से खून बहने लगा था. उन्होंने पहले पानी से रूमाल भिगाकर रोकने की कोशिश की थी. उनके नाक से खून बहते देखकर दिनेश कार्तिक उनका हालचाल लेने तुरंत पहुंचे थे.
Rohit Sharma was giving instructions to the players even when blood was bleeding from his nose, later he was alright and came back to the field. The captain always leads by example. 👏🇮🇳 pic.twitter.com/PWX5ZCoUPU
— Shamanth Reddy (@Shamantth) October 3, 2022
फिर जब ब्लीडिंग नहीं रुकी तो वह मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर निकले और डगआउट से ट्रीटमेंट करवाकर वापस मैदान पर डटे रहे थे. लौटने के बाद उन्होंने खास तौर पर अर्शदीप से बात भी की थी. रोहित की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया था.
यह भी पढे़ं: T20 World Cup: जिसका डर था वही हुआ, बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर
टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर रच दिया है इतिहास
गुवाहाटी टी20 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है और पहली बार घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका को टी20 में हराकर सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर का नाबाद शतक और क्विंटन डी कॉक की शानदार 69 रनों की पारियां बेकार गई और भारत ने 16 रनों से मैच जीत सीरीज अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के लुक्स देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, एशिया कप में मचा रही धमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा की नाक से बह रहा था खून लेकिन डटे रहे, वीडियो देख कहेंगे- 'वाह कप्तान!'