डीएनए हिंदी: कोलकाता के ईडन गार्डेंस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हराकर वर्ल्डकप 2023 में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की 77 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 326 रन बनाए. 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वे 45 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धार के आगे प्रोटियाज टीम 83 रन पर ही ढेर हो गई. अफ्रीका का वनडे वर्ल्डकप में ये सबसे छोटा स्कोर है. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए और अपना 49वां शतक लगाने वाले विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चलिए जानते हैं इस मैच में कौन कौन से रिकॉर्ड बने.
ये भी पढ़ें: कोहली का शतक देख गदगद हुए सचिन, मास्टर ब्लास्टर ने 'रन मशीन' से लगाई ये आस
विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दी लेकिन जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की. दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन विराट ने शतक जड़ इतिहास रच दिया. वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने सिर्फ 277 पारियों में यह कारनामा किया और सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जिसके बाद सचिन ने कोहली को बधाई दी और जल्द दी 50वें वनडे शतक की उम्मीद भी जताई.
रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका की टीम जब 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को अपने पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. उसके बाद रविंद्र जडेजा की फिरकी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज नाचते नजर आए. जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वह पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के बाद वनडे वर्ल्डकप के एक मैच में 5 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. जड्डू ने कप्तान बवुमा सहित हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को आउट किया. इस दौरान उन्होंने बवुमा, केशव और मिलर को बोल्ड मारा.
भारत की वर्ल्डकप में लगातार 8वीं जीत
भारत ने वर्ल्डकप में लगातार 8वीं जीत हासिल की और 20 साल बाद इस कारनामे को दोहराया. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2003 में लगातार 8 मैच जीते थे. वनडे वर्ल्डकप में 8 या उससे अधिक लगातार मैच जीतने वाली टीम इंडिया दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले ये कारनामा 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दो बार दोहराया है. कांगारुओं ने साल 2003 और साल 2007 में लगातार 11-11 मैच जीते थे.
लगातार तीसरी बार अफ्रीका को दी मात
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये वनडे वर्ल्डकप में लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2015 और 2019 वर्ल्डकप में इस टीम को मात दी थी. अफ्रीका ने भारतीय टीम को आखिरी बार 2011 वर्ल्डकप में हराया था जब भारत चैंपियन बना था. साउथ अफ्रीका आज सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट हो गई, जो वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में उनका सबसे छोटा स्कोर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs sa odi world cup 2023 highlights virat kohli 49th 100 ravindra jadeja fifer india beat south africa
अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, जडेजा ने रचा इतिहास और भारत का 20 साल बाद ये कारनामा