डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI 2022) का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारतीय टीम यहां सीरीज में बने रहने के लिए जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों की कमी जरूर नजर आई थी लेकिन दूसरे वनडे में धवन के धुरंधर वापसी करना चाहेंगे.
जीत के बाद भी पड़ी गालियां तो छलका पाकिस्तानी क्रिकेटर का दर्द
श्रेयस अय्यर ने पहले मुकाबले में तेज पारी खेली थी लेकिन अहम समय पर विकेट खो दिया था. संजू सैममन और शार्दुल ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इस मुकाबले में भी वो अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस वनेड सीरीज में अपनी अहम भुमिका निभाते नजर आ सकते हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और ये दोनों सालमी बल्लेबाज रांची में अपना रंग दिखाना चाहेंगे. रुतुराज गायकवाड़ अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे. ऐसे में ये बल्लेबाज अपनी चमक जरूर छोड़ना चाहेगा.
बारिश की वजह से धुल सकता है दूसरा वनडे, देखें रांची के मौसम का हाल
तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज करेंगे. आवेश खान की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव कर रहे हैं और दूसरे मैच में भी अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, स्पिनर तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी की थी तो बल्लेबाजी में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने अपनी क्लास दिखाई थी और जीम में अपनी शानदार भुमिका निभाई थी. मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
रांची वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'करो या मरो' मुकाबले के लिए रांची में उतरंगे धवन के धुरंधर, ये हो सकती है प्लेइंग 11