भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसकी आखिरी यानी चौथा मुकाबला आज 15 नवंबर को शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए हर हार में आखिरी टी20 मैच जीतना ही होगा. वहीं अफ्रीका को सीरीज बचाने के लिए जीत बेहद जरूरी है. अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया अफ्रीका को उसके घर में सीरीज फतह कर पाती या नहीं. आइए जानते हैं कि जोहान्सबर्ग में पिच से गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा.
जोहान्सबर्ग की पिच रिपोर्ट
जोहान्सबर्ग की वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. इस पिच पर गेंदबाजों की पिटाई होते हुए देखा गया है और यहां बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं. हालांकि स्पिनर्स के लिए यहां मदद मिल सकती है. इस पिच पर काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस मैदान पर टी20 में 260 रन बन चुके हैं. वहीं इस पिच पर सबसे छोटा स्कोर 83 रनों का है.
कैसे हैं मैदान के आंकड़े
जोहान्सबर्ग के इस मैदान पर अब तक कुल 33 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम को 17 बार जीत मिली है. इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभा सकता है. क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम ने 13 बार मुकाबला भी जीता है.
भारत-अफ्रीका की टीमें
टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, रवि बिश्नोई, विजयकुमार विशक और यश दयाल.
अफ्रीका- एडन मारक्रम (कप्तान), केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, नकाबा पीटर और पैट्रिक क्रुगर.
यह भी पढ़ें- बाबर-रिजवान-शाहीन सब हुए फेल... ऑस्ट्रेलिया ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जोहान्सबर्ग में गेंदबाज या बल्लेबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसा है पिच का मिजाज