भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में आज यानी 13 नवंबर को खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 220 रनों का लक्ष्य दिया है. इस पारी में तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और अपने करियर का पहला शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली की इस मामले में बराबरी कर ली है. संजू सैमसन के बाद तिलक इस सीरीज में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
सेंचुरियन में आया तिलक तूफान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दमदार पारी खेली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में नंबर 3 पोजिशन पर भेज दिया था, जिसका फायदा तिलक ने खूब उठाया है. तिलक ने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके अलावा उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रनों की पारी खेली है. तिलक ने टी20आई करियर की अपनी पहली सेंचुरी लगाई है.
THE HISTORIC MOMENT. 🥶
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2024
Tilak Varma is the youngest Indian with a T20i century. 🇮🇳pic.twitter.com/5tTGrzaUF6
तिलक ने की विराट की बराबरी
आपको बता दें कि तीसरे टी20 में तिलक वर्मा ने शतक लगातर इतिहास रच दिया है और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. दरअसल, टी20आई करियर में विराट कोहली सिर्फ एक ही शतक लगाया है. ऐसे में तिलक ने शतक जड़कर उनकी बराबरी कर ली है. हालांकि तिलक भारत के लिए टी20आई में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
अफ्रीका को दिया 220 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की है और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना दिए. टीम के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वाइफ-बेटी संग पर्थ की रोड पर नजर विराट कोहली
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs SA: सेंचुरियन में आया Tilak Verma का तूफान, शतक के साथ की विराट कोहली की बराबरी