डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA)के बीच तीसरा और आखिरी वनडे आज दिल्ली में खेला जाना है. दिल्ली में मंगलवार को भी सुबह से हल्की बारिश हो रही है और दिन भर बारिश की संभावना है. हालांकि सुबह के बाद अब धीरे-धीरे मौसम थोड़ा खुल रहा है. फैंस के मन में एक ही सवाल है कि बारिश की वजह से कहीं मैच न धुल जाए और टीम इंडिया सीरीज जीतने से न चूके. आज दिल्ली के मौसम का क्या हाल है और मैच को लेकर सांरी संभावनाएं जान लें यहां. 

Ind Vs SA Weather Report 3rd ODI
दिल्ली में आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप होने की संभावना काफी कम है. सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला गया था और वहां भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया था. हालांकि, दिल्ली में मैच रद्द होने की संभावना काफी कम है, क्योंकि कोटला में सारे इंतजाम किए गए हैं. थोड़ी बहुत धूप भी निकल रही है इसलिए मैच पूरे 50-50 ओवर का कराने का प्रयास किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: तीसरा वनडे आज, फ्री में मैच देखना है तो जानें यहां सारी डिटेल

तीसरे वनडे वाले दिन दिल्ली में दिन भर रहेंगे बादल?
मंगलवार को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) पर मैदान को तुरंत सुखाने की चुनौती रहेगी जिसे माना जा रहा है कि आसानी से कर लिया जाएगा क्योंकि स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है.  लखनऊ में भी बारिश के बावजूद मैच सफलतापूर्वक किया गया था.

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर (Accuweather) के मुताबिक, बादल छाए रहने की संभावना 61 प्रतिशत है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: इन 7 बड़े क्रिकेटरों की खलेगी बड़ी कमी, मजा होने वाला है किरकिरा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs sa 3rd odi weather forecast delhi pitch report india vs south africa 3rd odi
Short Title
बारिश न कर दे खेल, रद्द तो नहीं हो जाएगा तीसरा और आखिरी वनडे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs sa 3rd odi weather report
Caption

ind vs sa 3rd odi weather report

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs SA: बारिश न कर दे खेल, रद्द तो नहीं हो जाएगा तीसरा और आखिरी वनडे?