डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. सभी की निगाहें अब टिकी हैं सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे पर जो तय करेगा कौन बनेगा वनडे सीरीज का विजेता. पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से धूल चटाई थी और अब फाइनल मैच में भी वो यही कमाल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कहां और कितने बजे होगा तीसरा वनडे
सीरीज का अंतिम मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान, जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है पर होगा. मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा और टॉस करीब एक बजे होगा. दिल्ली में दोनों टीमों के लिए टॉस जीतना सबसे अहम होने वाला है. क्योंकि टॉस जो भी टीम जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. इसके पीछे की वजह ओस का गिरना. शाम होने के साथ ही मैदान पर ओस बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम का काम बिगाड़ी सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
Ind vs SA 3rd ODI: DMRC ने बदला टाइम , देखिए आपके रूट पर कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो
कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
Ind vs SA 3rd ODI LIVE telecast आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर इस मैच का हिंदी, इंग्लिश समेत अन्य भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट होगा.
कहां देखें IND vs SA Live streaming
जो लोग टीवी पर मैच नहीं देखना चाहते या नहीं देख पा रहे हैं वो डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार.
IND v SA 3rd ODI Pitch report: फाइनल मुकाबले के लिए ऐसा होगी पिच, साथ ही जानें मौसम का हाल
साउथ अफ्रीका टीम : यानामान मलान, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्कम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, टेंबा बावुमा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवेओ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA Live Streaming: जो जीतेगा फाइनल सीरीज होगी उसकी, यहां देख सकेंगे लाइव