डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati T20I) में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड खेल दिखाया और 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब क्रिकेट फैंस दूसरे मैच में भी भारतीय क्रिकेटर्स को स्टेडियम से देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कहां से और कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए 475 रुपए से लेकर 22000 रुपए तक की टिकट मिलेगी. 475 रुपए वाली टिकट सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए होंगी. जबकि आम लोगों के लिए टिकट की कीमत 2000 रुपए और उससे अधिक से मिलेगी. आपको बता दें कि ऑनलाइन (Online Match Ticket) सभी टिकट बुक हो चुकी हैं अब क्रिकेट फैंस को टिकट लेने के लिए स्टेडियम जाना होगा. टिकटों की कीमत अलग अलग क्लास की हिसाब से उपलब्ध होंगी. भारतीय टीम गुरुवार को असम पहुंचेगी. दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा जिसके लिए 6.30 बजे टॉस किया जाएगा.
Ind vs SA ODI 2022 Schedule: कब और कहां होंगे मैच, जानिए सबकुछ
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (T20)
- 28 सितंबर, पहला टी20, ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
- 2 अक्टूबर, दूसरा टी20, बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- 4 अक्टूबर, तीसरा टी20, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद, श्रेयस अय्यर और उमेश यादव.
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम: टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टिन, मार्को यानसन और एंडिले फेहलुकवेओ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SA 2nd T20 Ticket: 475 रुपए में मिल रही है भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट