सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस धमाकेदार सीरीज की शुरुआत आज (8 नवंबर) से डरबन में होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. ऐसे में फैंस एक जोरदार घमासान की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि डरबन का मौसम उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है.
डरबन में रद्द होता रहा है मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच पर बारिश की आशंका जताई जा रही है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा. मैच की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं दो घंटे बाद यानी स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास बारिश की 47 प्रतिशत संभावाना है. एक्यूवेदर के अनुसार, आगे भी डरबन के मौसम के साफ रहने की उम्मीद कम ही है.
इससे समझा जा सकता है कि दूसरी पारी के दौरान बारिश खलल डालेगी. DLS मेथड के अनुसार, मैच का परिणाम हासिल करने के लिए दूसरी पारी में कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है, जो संभव नहीं दिख रहा है. यानी मैच रद्द हो सकता है. डरबन में बारिश के कारण मैच धुलने का पुराना इतिहास रहा है. यहां दिसंबर 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला टी20 मैच बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन, लाइव मैच में कप्तान से लड़कर गुस्से में छोड़ा था मैदान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मैच से पहले डरबन का मौसम हुआ 'डरावना', क्या बारिश बनेगी विलेन?