डीएनए हिंदी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशियल पेज बार्मी आर्मी (Barmy Army) के भारत-पाकिस्तान मैच पर किया ट्वीट टीम इंडिया के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है. दरअसल बार्मी आर्मी अक्सर ही अपने मजेदार और फनी ट्वीट के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर कुछ ऐसा ट्वीट किया है जो टीम इंडिया के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
Barmy Army की भारतीय फैंस ने लगाई क्लास
दरअसल इससे पहले भी एक बार बार्मी आर्मी ने भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) मुकाबले पर ट्वीट किया था और कहा था कि एशेज का स्तर इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इस बार फिर कुछ ऐसा ही ट्वीट किया गया जिसके बाद उनकी अच्छी खिंचाई हो रही है. अब फिर से एक बार बार्मी आर्मी ने ट्वीट किया, 'भारत-पाकिस्तान क्या है? कभी सुना नहीं इस बारे में.'
What’s an India vs Pakistan 🤔
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) October 22, 2022
Never heard of it.
यह ट्वीट भले ही फनी दिखने के लिए किया गया हो लेकिन फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है और उन्होंने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मेलबर्न का मुंबई कनेक्शन, रोहित के पास गावस्कर बनने का मौका, जान लें ये दिलचस्प फैक्ट
कुछ लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम सुना है तो कुछ ने इसे पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण करार दिया है. एक यूजर ने तो इंग्लैंड के भारत को लूटने और गुलाम बनाने का भी जिक्र किया है.
India vs Pakistan is something which you guys created back in 1947 after looting and plundering the subcontinent for well over 200 years. You guys didn’t have the “spirit” back then nor do you have it now!
— Bhushan Nanday (@bnanday) October 22, 2022
एक यूजर ने लिखा क्रिकेट के नियम बनाने वाले ही इस खेल के बारे में भूल गए हैं.
They made the rules for cricket
— Night King (@trexrider_) October 22, 2022
And forget about them
What can we expect
एक और यूजर ने लिखा कि चिंता मत करो, यह क्रिकेट से जुड़ी चीज है. कभी प्रधानमंत्री सुना है? शायद उसके बारे में भी कभी नहीं सुना होगा.
Don’t worry, it’s a cricket thing, you guys wouldn’t know. Real quick: Do you know what’s a Prime Minster? Let me guess, never heard of it?
— Govind Prakash (@govindprakash) October 22, 2022
आज मेलबर्न में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वर्ल्ड कप 2022 में यह मुकाबला काफी खास है और मैच से 6 महीने पहले से ही टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई थी. टीम इंडिया के लिए पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकाने का समय है. पाकिस्तान की टीम भी पहले वर्ल्ड कप और फिर एशिया कप में भारत को हराने के बाद काफी जोश में है. मैच भारतीय समयानुसार दिन के 1.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: महामुकाबले में मौसम बनेगा विलेन? जानें आज कैसा है मेलबर्न के मौसम का हाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत-पाक मैच के बारे में बार्मी आर्मी ने कहा- नाम भी नहीं सुना, फैंस ने लगाई जोरदार क्लास