डीएनए हिंदी: शनिवार को एशिया कप 2023 में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सभी फैंस की नजरे जमी हुई हैं. यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल में खेला जाएगा. हालांकि 2 सितंबर को होने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन शनिवार को पल्लेकल का मौसम खराब हो सकता है. भारतीय टीम का यह एशिया कप 2023 में पहला मैच होगा, जबकि पाकिस्तान की टीम पहले मुकाबले में नेपाल को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. अब देखना ये होगा कि पल्लेकल में कब तक बारिश की संभावना है और क्या रहेगा मौसम का हाल. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को गहरा जख्म देंगे ये 5 पाकिस्तानी, पहले भी पहुंचा चुके हैं अंदरूनी चोट

कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है तो दोनों देशों के बीच का यह मुकाबाल एशिया कप के खिताब से ज्यादा मायने रखता है. दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता ऐसी है कि फैंस एशिया कप का खिताब हारना मंजूर करेंगे लेकिन विरोधी टीम के खिलाफ हार नहीं. लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है. 

सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी तेज बारिश

कैंडी में दिन निकलते ही तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. सुबह 8 बजे से ही तेज बारिश हो सकती है और शाम 4 बजे तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद भी आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी. हालांकि शाम 5 बजे आकाश से बादल कम हो सकते हैं और अगर यहां बारिश रुक गई तो मैच कम से कम 20-20 ओवर का खेला जा सकता है. दो घंटे में भी अगर मैदान को सुखा लिया गया तो मैच 8 बजे से खेला जा सकता है और 20-20 ओवर के मैच से नजीता निकल सकता है. 

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस , मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील और उसामा मीर.

Asia Cup 2023 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव , प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind-vs-pak-weather update india vs pakistan asia-cup-2023 pallekele weather 2 september-kandy-weather
Short Title
भारत और पाकिस्तान का मैच हो जाएगा रद्द, पल्लेकल में गिरने वाली है आसमान से बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs pak Asia Cup pallekele weather 2 september kandy weather forecast know latest weather report
Caption

ind vs pak Asia Cup pallekele weather 2 september kandy weather forecast know latest weather report 

Date updated
Date published
Home Title

भारत और पाकिस्तान का मैच हो जाएगा रद्द, पल्लेकल में गिरने वाली है आसमान से बड़ी मुसीबत

Word Count
449