टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद पाक टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. मगर इस बीच उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, 9 जून (रविवार) को होने वाले भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान का धुरंधर ऑलराउंडर फिट हो गया है. अमेरिका के खिलाफ इस खिलाड़ी के नहीं खेलने से पाकिस्तान का टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ गया था.
ये भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ में बिक रहा भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, फैंस के उड़े होश
महामुकाबले से पहले फिट हुआ धुरंधर ऑलराउंडर
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच के लिए ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं. आज उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसमें वह पास हो गए हैं. पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टी की है. इमाद पसलियों की चोट के कारण 10 दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20I से बाहर हो गए थे. उस समय पीसीबी ने कहा था कि इमाद को एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है. हालांकि 36 वर्षीय यह ऑलराउंडर अमेरिका के खिलाफ भी नहीं खेल पाया था.
इमाद वसीम का फिट होना पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत है. उनकी अनुपस्थिति में पाक टीम सही कॉम्बिनेशन तलाशने में संघर्ष कर रही थी. इमाद को आजम खान की जगह प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आजम खान पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे.
इमाद ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापस आने का फैसला किया था. वापसी के बाद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. इमाद ने अब तक 55 वनडे और 72 टी20I मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 986 रन और 44 विकेट चटकाए हैं. जबकि टी20I में 535 रन बनाने के अलावा 70 विकेट झटके हैं. टी20I में उनकी इकॉनमी 6.30 की रही है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड:
बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ धुरंधर ऑलराउंडर