डीएनए हिंदी: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए 2022 टी20 वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान का हारर का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में उन्हें जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने मात दे दी. जिसके बाद पाकिस्तान की आवाम गुस्से में टीम का खिलाड़ियों को कोस रही थी. सबको लग रहा था कि पाकिस्तान वर्ल्डकप के पहले दौर से ही बाहर हो जाएगा. लगातार दो हार की वजह से पाकिस्तान के लिए नॉकआउट स्टेज में आगे बढ़ना बेहद मुश्किल हो गया था. उनके आगे बढ़ने की राह अब दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर कर रही थीं. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम और कप्तान की काफी आलोचना की.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान का मैच हो जाएगा रद्द, पल्लेकल में गिरने वाली है आसमान से बड़ी मुसीबत
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने बाबर आजम की खराब कप्तानी और अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना की थी. अख्तर यहीं नहीं रूके. वह भारतीय टीम के लिए भी भला बुरा कहने लगे थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और उनकी टीम सेमीफाइनल खेलने के बाद अगले सप्ताह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
हालांकि हुआ भी ऐसा ही. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बुरी तरह हार कर बाहर हो गई. हालांकि पाकिस्तान ने उन दो हार के बाद दमदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड को मात दी और फाइनल में जगह बना ली. पहले दो मैच हार जाने के बाद जिस टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की बातें चल रही थीं वही टीम खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी थी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को गहरा जख्म देंगे ये 5 पाकिस्तानी, पहले भी पहुंचा चुके हैं अंदरूनी चोट
पहले दो मैच हारने के बाद अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान के पास एक खराब कप्तान है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा गेम हारकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.” उन्होंने कहा, ''मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान इस सप्ताह वापस आएगा और भारत अगले हफ्ते सेमीफाइनल खेलकर वापस आएगा. वो भी कोई तीस-मारखां नहीं हैंत मैं इतना गुस्से में हूं कि कुछ बुरी बातें नहीं कहना चाहता."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर