भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. शुभमन गिल ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, उन्होंने बताया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बिमार पड़ गए हैं. इसके अलावा गिल ने कहा कि ये बड़ा मुकाबला है. लेकिन किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ही सबसे बड़ा मुकाबला होता है. आइए जानते हैं कि पंत को क्या हुआ है.
ऋषभ पंत हुए बिमार?
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऋषभ पंत अचानक बीमार पड़ गए हैं. इसी वजह से वो प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके थे. पंत को वायरल भुखार हुआ है, जिसके चलते उन्हें अभ्यास सत्र स आराम दिया गया. इस खुलासे के बाद भारतीय फैंस की टेंशन काफी बढ़ गई है. क्योंकि टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
Shubman Gill confirmed Rishabh Pant missed India's training session due to viral fever. pic.twitter.com/WI7T6n7j5G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2025
पंत के बिमार होने से प्लेइंग इलेवन में पड़ेगा फर्क?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्टर्स ने केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव न करें. अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात नहीं है.
गिल ने जड़ा था शतक
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इस शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. गिल ने 129 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे. हालांकि उनकी ये काफी धीमी पारी रही, लेकिन उन्होंने टीम के परिस्थितियों को देखते हुए ऐसी पारी खेली.
यह भी पढ़ें- मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जगह बजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने पाकिस्तान की हुई किरकिरी- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम पाकिस्तान
भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर की बिगड़ी तबीयत; गिल ने किया कन्फर्म