आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. वहीं अब भारतीय टीम पहले बॉलिंग करते हुए नजर आएगी. वहीं रिजवान ने अपनी प्लेइंग इलेवन एक बदलाव किया है. फखर जमन की जगह रिजवान ने इमाम उल हक को मौका दिया है. रोहित ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
फखर जमन की जगह इसे मिला मौका
पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इसी वजह से भारत के खिलाफ वो बाहर हुए हैं. वहीं कप्तान रिजवान ने उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में इमाम उल हक को मौका दिया है. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और20कुलदीप यादव.
पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
भारत-पाकिस्तान का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India Vs Pakistan playing 11
फखर जमान की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री, रोहित ने नहीं किया कोई बदलाव; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11