टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 जून को होने वाली है. टीम इंडिया ने जहां अपने पहले मैच में आयरलैंड को आसानी से मात दी, तो वहीं पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गई. बाबर आजम एंड कंपनी के सामने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 'करो या मरो' की स्थिति पैदा हो गई है. अगर पाक टीम भारत के खिलाफ भी हार जाती है, तो उनका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अमेरिका दो जीत के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है. एक और मैच जीतते ही वे अगले राउंड में पहुंच जाएंगे. अमेरिका के आगामी मुकाबले भारत और आयरलैंड संग हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया मारेगी मैदान या पाकिस्तान करेगा पलटवार? यहां फ्री में देखें टी20 वर्ल्ड कप का हाई-वोल्टेज मैच
भारत को न्यूयॉर्क में खेलने का अनुभव है. पहले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारदार बॉलिंग की थी. इसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की सेना इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. पाकिस्तान की बात करें तो वे नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच से अनजान हैं. पाक टीम पहली बार इस स्टेडियम में खेलने उतरेगी. आइए जानते हैं भारत-पाक महामुकाबले में पिच कैसा खेलने वाली है.
ऐसा रहा है न्यूयॉर्क की पिच का मिजाज
न्यूयॉर्क के अस्थाई नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों के लिए खूब मदद देखी गई है. यहां पेसर्स को उछाल और स्विंग दोनों मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया से मंगवाए गए पिच पर असमतल उछाल बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. न्यूयॉर्क में अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले खेले गए हैं, जो लो-स्कोरिंग रहे हैं. पहले दो मैच में तो यहां कोई टीम 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी. हालांकि कनाडा और आयरलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में यह बैरयिर टूट गया. दोनों टीमों ने 100 से ज्यादा रन बनाए. भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच में पिच के बेहतर खेलने की उम्मीद की जा रही है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, और शिवम दुबे.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, अबरार अहमद और सईम अयूब.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तेज गेंदबाजों की आएगी आंधी या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल, जानें भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कैसा खेलेगी न्यूयॉर्क की पिच