भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई होस्ट नेशन किसी मैच के लिए दूसरे देश में खेल रही है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. इसी वजह से ऐसा हुआ है. वहीं आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आइए जानते हैं कि दुबई की पिच से गेंदबाज या बल्लेबाज किसे साथ मिलेगा और दुबई का मौसम का हाल कैसा है. 

दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी धीमी खेलती है. यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. मुकाबले के शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में ऐसा ही देखने को मिला था. यहां पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज कुल 8 विकेट निकाले थे. इस पिच पर टॉस अहम भुमिका निभाता है. यहां टीमें टारगेट चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं. 

दुबई में कैसा होगा मौसम क हाल?

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान यानी 23 फरवरी को दुबई का मौसम सामान्य रहने वाला है. इस दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं. दुबई में रविवार को तापमान अधिक्तम 33 डिग्री से न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्‍सियस तक रह सकता है. हालांकि रविवार को पूरे दिन धूप की संभावना है, जिससे मौसम काफी गर्म रह सकता है. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.  

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, यहां से चुने अपनी परफेक्ट ड्रीम-11 टीम

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak pitch report dubai international stadium india vs pakistan weather report icc champions trophy 2025 virat kohli babar azam
Short Title
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसी है दुबई की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan Pitch and Weather Report
Caption

India vs Pakistan Pitch and Weather Report

Date updated
Date published
Home Title

IND vs PAK Weather Pitch Report: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसी है दुबई की पिच

Word Count
368
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs PAK Weather Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा. यहां जानिए रविवार को मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी.