डीएनए हिंदी: T20 World Cup 2022 का रविवार को सबसे अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जो भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच है. पहली पारी में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोते हुए भारत के खिलाफ 159 रन बनाए हैं, जोकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन टोटल (Pakistan highest Score Against India)  है. इससे पहले साल 2007 के फाइनल और 2021 के लीग के मुकाबले में पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन टोटल 152 रन था. इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं दूसरी ओर भारत अगर इस टोटल को चेज कर लेता है तो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वल्र्ड कप में सबसे बेहतरीन स्कोर हो जाएगा. इससे पहले 2007 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 157 रन बनाए थे.

 

 

15 साल के बाद टूटा रिकॉर्ड 
रविवार को जब पाकिस्तान की पारी शुरुआम हुई तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था, कि पाकिस्तान 140 रन का स्कोर भी छू पाएगा?, लेकिन आखिर के तीन ओवर्स में शान मसूद और शाहीन अफरीदी की 31 रन की पाटर्नरशिप ने स्कोर को 159 रन पर लाकर खड़ा कर दिया. जो दोनों के टीमों के बीच एक दूसरे खिलाफ सबसे बेहतरीन टोटल है. 2007 के फाइनल मुकाबले में भारत ने 157 रन बनाए थे, जिसके खिलाफ पाकिस्तान 152 रन ही बना सकी थी. उसके बाद दोनों टीमों के स्को स्कोरिंग मैच ही रहे हैं. पिछने साल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भी पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता था और भारत के 151 रन के जवाब में 152 रन बनाए थे. 

Ind vs Pak: T20 World Cup 2022 में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

लगातार लो स्कोरिंग हुए मैच 
2007 टी20 वल्र्ड कप के बाद भारत 2012 वल्र्ड कप में एक दूसरे  के खिलाफ खेला था, जिसमें पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने यह मैच 17 ओवर में 2 विकेट रहते जीत लिया था. 2014 वल्र्ड कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 130 रन पर रोक दिया था. जवाब में भारत ने 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया था. 2016 वल्र्ड कप का मुकाबला भी काफी लो स्कोरिंग था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान 118 के स्कोर पर ही रोक दिया था, इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट खोकर जीत लिया था. दोनों टीम के बीच 6 मैच हो चुके हैं, जिनमें से भारत ने 5 और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है, अब देखने वाली बात होगी कि भारत 7वें मुकाबले को जीत पाता है सया नहीं. 

Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार

दो विकेट गंवा चुका है भारत 
भारत और पाकिस्तान के मुकाबने में भारत दूसरी पारी में खेलते हुए 3 विकेट गंवा चुका है. खबर लिखे जाने के दौरान क्रीज पर विराट कोहली ​क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा, केएल राहुत और सूर्यकुमार यादव अपना विकेट गंवाकर जा चुके हैं.  विराट का साथ देने अक्षर पटेल क्रीच पर आए हैं. भारत का कुल स्कोर 26 रन है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Ind vs Pak: Pakistan made highest score against India in T20 World Cup 2022, broke 15-year-old record
Short Title
T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाया सबसे ज्यादा स्कोर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan highest Score
Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाया सबसे ज्यादा स्कोर, टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड