कल चैंपियंस ट्रॉफी के एक बेहद खास मुकाबले में भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेटों से जीता है. जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच होता है, तो दर्शकों के सारे इमोशंस जग जाते हैं. साथ ही प्लेयर्स के लिए भी ये दिन बहुत स्पेशल होता है. वो अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश करते हैं. उनपर अपनी टीम को जिताने का एक बड़ा दबाव भी रहता है. कल के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान दुआ करते नजर आए. रिजवान पहले भी कई बार ग्राउंड या स्टेडियम में धार्मिक क्रियाकलाप करते हुए नजर आ चुके हैं. एक बार फिर वो ग्रांउड में तस्बीह ( इस्लामिक प्रार्थना माला) पढ़ते हुए नजर आए. इसपर भारत और पाकिस्तान के कमेंटर्स की प्रतिक्रियाओं को लेकर खूर चर्चाएं हो रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Batman (@woke.batman)

क्या है पूरा मामला?
इस बार वो पाकिस्तान टीम की बैटिंग के दौरान हाथ में तस्बीह लिए अल्लाह से अपनी टीम के लिए दुआ कर रहे थे. तभी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की नजर उनपर पड़ी, उन्होंने कहा कि पूछा कि ये क्या कर रहे हैं. तभी साथी कमेंटेटर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज ने उन्हें बताया कि 'मोहम्मद रिजवान के हाथ में तस्बीह है, अपने अल्लाह का कलाम पढ़ रहे हैं, उनका नाम ले रहे हैं, और ऊपरवाले को याद कर रहे हैं. बिल्कुल ये करना भी चाहिए, क्योंकि हमलोगों का ऊपरवाले के साथ हमेशा से जुड़ा हुआ है, और जुड़ा हुआ रहेगा.' इसके तुरंत बाद सुरेश रैना मुस्कुराते हुए बोले कि 'उधर रोहित शर्मा महामृत्यंजय मंत्र पढ़ रहे हैं.'

वीडियो खूब वायरल हो रहा है
आगे सुरेश रेना की तरफ से इस संदर्भ में विराट कोहली का भी जिक्र किया गया. उन्होंने आगे बताया कि 'विराट भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उन्होंने शिव जी का टैटू भी बनवाया हुआ है.' इस पूरे वाकये का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं. इसपर खूब सारे मीम्स बन रहे हैं. कोई सुरेश रैना की हाजिरजवाब बता कर उनकी तारीफ कर रहा है, तो कई कह रहा है कि सियासत के बाद अब क्रिकेट के खेल में धर्म आने लगा. लोगों की तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak pakistan captain mohammad rizwan read kalma during live match suresh raina said rohit sharma is chanting mahamrityunjay mantra video goes viral champions trophy 2025
Short Title
Viral Video: तस्बीह पढ़ रहे थे पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान, सुरेश रैना बोले- 'रोहि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS PAK
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: तस्बीह पढ़ रहे थे पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान, सुरेश रैना बोले- 'रोहित शर्मा भी महामृत्युंजय मंत्र..'

Word Count
414
Author Type
Author